COVID-19: भारत में कन्फर्म केस का आंकड़ा 19000 पार

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
i
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 15474 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 19984 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी) 

भारत में कोरोना वायरस के चलते 640 लोगों की मौत हो चुकी है. 3869 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
COVID-19 संकट के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को ऐलान किया कि वो कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार और इसके लक्षणों पर नागरिकों से प्रतिक्रिया लेने के लिए टेलीफोन पर सर्वेक्षण करेगी. सरकार ने लोगों से इसमें हिस्सा लेने का अनुरोध किया.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लोगों को 1921 नंबर से फोन आएगा, मगर मंत्रालय ने लोगों को आगाह किया कि वे इससे मिलते जुलते सर्वेक्षण के लिए दूसरे नंबरों से आने वाली शरारतपूर्ण फोन कॉल के झांसे में नहीं आएं. सर्वेक्षण भारत सरकार का राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Apr 2020,08:01 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT