COVID-19: भारत में अब तक 1397 कंफर्म केस, 123 ठीक हुए, 35 की मौत

भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस के मामले

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
i
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
(फोटो: iStock)

advertisement

भारत में कोरोनावायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1397 कंफर्म केस हो गए हैं, इसमें से 1238 एक्टिव केस हैं.

देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. 123 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

(कार्ड: क्विंट हिंदी)

भारतीय नागरिकों की हरसंभव मदद सुनिश्चित करें मिशन प्रमुख: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए 130 देशों में भारतीय मिशन के प्रमुखों से विदेशों में मौजूद भारतीय नागरिकों तक अपनी पहुंच बनाकर उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है.

कोरोना के वैश्विक संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने 30 मार्च को इन देशों में भारतीय मिशन प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना के कारण पैदा हुई असाधारण स्थितियों से निपटने के लिए असाधारण उपाय करने होंगे.

पीएम मोदी ने लगभग 75 मिनट तक चली बैठक में राजनयिकों से विदेशों में मौजूद भारतीय नागरिकों की हरसंभव सहायता के लिए पांच सूत्रीय कार्ययोजना को भी अमल में लाने को कहा.

विदेश मंत्रालय ने बताया, भारत ने दुनिया के अब तक के सबसे बड़े लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले जनवरी के तीसरे सप्ताह से ही अप्रत्याशित कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिससे कोरोनावायरस के संक्रमण को देश में व्यापक पैमाने पर फैलने से रोका जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Mar 2020,09:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT