advertisement
कोरोना वायरस से जंग के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अच्छी खबर सामने आ रही है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड ने एक वैक्सीन डेवलप किया है जो काफी सुरक्षित दिख रही है और इम्युन सिस्टम को बढ़ाने में मददगार है. इस वैक्सीन का 1077 लोगों पर ट्रायल किया गया, जिसमें पता चला कि ये ऐसी एंडीबॉडी और व्हाइट ब्लड सेल्स तैयार कर सकती है, जो कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं.
इस वैक्सीन ट्रायल के रिजल्ट काफी उम्मीद भरे हैं, लेकिन अभी ये बताना मुमकिन नहीं है कि ये पूरी तरह से इंसान के शरीर की सुरक्षा कर सकती है या नहीं. इसके लिए अभी ज्यादा से ज्यादा लोगों पर ट्रायल जारी हैं. हालांकि, ब्रिटेन ने इस वैक्सीन के 100 मिलियन डोज का ऑर्डर पहले ही दे दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अबतक के नतीजे अच्छे हैं और उनसे उम्मीद जगती है लेकिन असली मकसद ये होता है कि क्या ये लोगों के लिए सुरक्षित है. स्टडी ये नहीं दिखा सकता कि क्या वैक्सीन से लोगों को बीमार होने से रोका जा सकता है या कोरोना वायरस के लक्षण ये वैक्सीन कम कर सकती है. यूके के 10 हजार से ज्यादा लोग अगले स्टेज में हिस्सा लेंगे. "चैलेंज ट्रायल" भी होता है जिसमें लोगों को जानबूझकर कोरोनावायरस से संक्रमित किया जाता है. बता दें कि ऐसा अनुमान है कि कोरोनावायरस वैक्सीन साल के अंत तक प्रभावी साबित हो सकते हैं. लेकिन ये दुनियाभर में हर लोगों की पहुंच से बाहर ही होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)