Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना हॉटस्पॉट सील:सब्जी-फल-राशन के लिए कहां करें फोन,पूरा ब्योरा

कोरोना हॉटस्पॉट सील:सब्जी-फल-राशन के लिए कहां करें फोन,पूरा ब्योरा

यूपी में फिलहाल 15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट को सील किया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोना हॉटस्पॉट सील: सब्जी-फल-राशन लेने के लिए कहां करें फोन
i
कोरोना हॉटस्पॉट सील: सब्जी-फल-राशन लेने के लिए कहां करें फोन
(फोटो: PTI)

advertisement

लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. तो अब सरकार लोगों को घर के अंदर ही रखने के लिए सख्ती बढ़ा रही है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित एरिया को सील किया जा रहा है. प्रशासन ने इन एरिया में सब्जी, फल, दवा, राशन आदि जरूरी चीजों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की है. अब सवाल ये है कि ये चीजें लोगों तक कैसे पहुंचेंगी, इन चीजों को खरीदने के लिए किससे संपर्क करना होगा?

लॉकडाउन और एरिया सील होने के दौरान किसी भी तरह की मदद के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. यूपी में फिलहाल 15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट को सील किया गया है. यहां स्थानीय प्रशासन ने भी सब्जी, फल, दवा, राशन आदि जरूरी चीजों की होम डिलीवरी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

यूपी के 15 जिलों में से दो जिलों (नोएडा और कानपुर) के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने ट्वीट करके होम डिलीवरी के लिए दुकानों की लिस्ट जारी की है.

इस लिस्ट में दुकानदार का नाम, फोन नंबर, एड्रेस लिखा है. आप अपने एरिया के नजदीकी दुकानदार को कॉल करके ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं. इसके बाद डिलीवरी बॉय आकर घर पर सामान दे जाएगा. पेमेंट उसी समय कर सकते हैं.

नोएडा हॉटस्पॉट्स में हाइड पार्क, सेक्टर 78, सुपरटेक केप टाउन, सेक्टर 74, लोटस बुलेवार्ड, सेक्टर 100, ग्रेटर नोएडा में अल्फा 1, ग्रेटर नोएडा में निराला ग्रीन शायर, सेक्टर 2, पटवारी गांव, लोगिक्स ब्लॉसम काउंटी, सेक्टर 137 नोएडा, पारस तियरा और वाजिदपुर गांव शामिल हैं. यहां डोर स्टेप डिलीवरी के लिए 8860032939 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा कोरोनावायरस से संबंधित किसी तरह की मदद के लिए 24*7 हेल्पलाइन नंबर 0120-2425025/2425026/2425027 पर कॉल की जा सकती है.

नोएडा के 22 दुकानदारों की लिस्ट(फोटो: नोएडा डीएम/ट्विटर)

कानपुर प्रशासन की ओर से जारी की गई 1043 दुकानदारों की पूरी लिस्ट यहां क्लिक कर देख सकते हैं.

कानपुर के दुकानदारों की लिस्ट(फोटो: कानपुर डीएम/ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीचे हम आपको यूपी के सभी 15 जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का ट्विटर हैंडल बता रहे हैं. आप अपने जिले की समस्या डीएम को ट्वीट कर बता सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी ग्रामीण इलाके से हैं और ट्विटर यूज नहीं करते हैं, तो प्रशासन तक अपनी शिकायत पहुंचाने में मुश्किल हो सकती है.

  • आगरा - @OfficeOfDMAgra
  • गाजियाबाद- @dm_ghaziabad
  • नोएडा -@dmgbnagar
  • कानपुर - @DMKanpur
  • वाराणसी - @DM_PRAYAGRAJ
  • शामली - @dm_shamli
  • मेरठ - @DmMeerut
  • बरेली - @dmbareilly
  • बुलंदशहर - @dmbulandshahr
  • फिरोजाबाद - @firozabaddm
  • सहारनपुर - @SaharanpurDm
  • महाराजगंज - @DmMaharajganj
  • सीतापुर - @DmSitapur
  • लखनऊ - @AdminLKO

दिल्ली के लोग कैसे ऑर्डर करें आवश्यक सामान

उत्तर प्रदेश सरकार के अलावा दिल्ली सरकार ने भी कोरोना हॉटस्पॉट सील कर दिए हैं. राजधानी में अभी ऐसे 20 एरिया की पहचान की गई है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. हालांकि यहां प्रशासन की ओर से दुकानदारों की कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है. यहां के लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बिग बास्केट और ग्रोफर्स ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं.

कोरोना लॉकडाउन: सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर की पूरी लिस्ट

केंद्र सरकार समेत सभी राज्य सरकारों ने कोरोनावायरस और लॉकडाउन से लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर है- 1075 और 011-23978046. इसके अलावा बिहार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, दादर एवं नगर हवेली, दमन-दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी कोरोना वायरस संबंधी जानकारी देने के लिए हेल्पनाइन नंबर 104 का इस्तेमाल कर रहे हैं. मेघालय 108 और मिजोरम 102 नंबर को हेल्पलाइन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.

राज्यों की हेल्पलाइन नंबर लिस्ट
राज्यों की हेल्पलाइन नंबर लिस्ट

देश में कोरोनावायरस के अब तक कुल 5865 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसमें से 167 मौतें हुई हैं. जबकि अब तक 477 लोग ठीक और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2020,04:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT