Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा हमले पर कई देशों का संदेश- हम भारत के साथ खड़े हैं

पुलवामा हमले पर कई देशों का संदेश- हम भारत के साथ खड़े हैं

एक जगह पढ़ें दुनियाभर के देशों के संदेश

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: पीटीआई)
i
null
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए. कश्मीर में 1989 के बाद का ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. इस दुख की घड़ी में दुनियाभर के देश भारत के साख खड़े नजर आ रहे हैं. पड़ोसी देशों से लेकर अमेरिका, फ्रांस तक सबने भारत के लिए अपना संदेश भेजा है.

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ. स्थानीय पुलिस ने हमला करने वाले की पहचान कर उसका नाम आदिल अहमद डार बताया है, जो जैश-ए-मोहम्मद का था.

अमेरिका ने कहा, हम भारत के साथ

भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने कहा कि आतंकवाद के साथ लड़ाई में और इसे हराने में अमेरिका, भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.

केन जस्टर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में अमेरिकी एंबेसी जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम पीड़ितों के परिवारों को अपनी सांत्वाना देते हैं. आतंकवाद के साथ लड़ाई में और उसे हराने में अमेरिका, भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.’’

भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिगलर ने भी ट्वीट कर भारत के साथ खड़े रहने और आतंकवाद के खात्मे की बात की है.

राजदूत एलेक्जेंडर जिगलर ने ट्वीट किया, ‘‘फ्रांस जम्मू-कश्मीर में हुए बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है. हमारी सांत्वना शहीद जवानों के परिवारों के साथ है. फ्रांस हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ था और रहेगा.’’

संयुक्त राष्ट्र ने की दोषियों को सजा दिलाने की मांग

संयुक्त राष्ट्र ने पुलवामा हमले के बाद भारत के लिए संदेश भेजा, जिसमें उसने इस आतंकी हमले के दोषियों के लिए सजा की मांग की है.

संयुक्त राष्ट्र ने अपने बयान में कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, वहां के लोग और भारतीय सरकार के साथ हमारी सांत्वना है. घायलों के लिए हम जल्द ही ठीक होने की कामना करते हैं. हम ये मांग करते हैं कि जो लोग भी इस हमले के पीछे हैं, उन्हें सजा जरूर मिले.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत के पड़ोसी देशों ने भी भेजा संदेश

भारत के पड़ोसी देशों- बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान और मालदीव जैसे देशों ने इस हमले पर शोक जताया है और इस दुख की घड़ी में भारत का साथ देने का संदेश दिया है.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पुलवामा शहीदों के परिवारों को सांत्वना दी है. इस दुख की घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़े रहने की बात कही है.

शेख हसीना ने कहा, ‘‘इस दुख की घड़ी में हम भारत के लोगों और भारत की सरकार के साथ खड़े हैं. हमारी सांत्वना उन सभी परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने चाहने वालों को खो दिया. घायलों के जल्दी ठीक होने के लिए हम दुआ करते हैं.’’

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पुलवामा आतंकी हमले को 1989 के बाद का सबसे बड़ा हमला बताते हुए ट्वीट किया. विक्रमसिंघे ने लिखा, ‘‘मैं कश्मीर के पुलवामा में हुए इस बर्बर आतंकी हमले की कठोर रूप से निंदा करता हूं, जो कि 1989 से अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है. मैं शहीदों के परिवारों को अपनी सांंत्वना देता हूं.’’

भूटान के विदेश मंत्रालय ने भी ट्वीट कर इस हमले की निंदा की और भारत के लोगों और सरकार के साथ खड़े होने की बात कही है.

भूटान के विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कश्मीर में हुए हमले की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. हम इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा करते हैं और हम भारत के लोगों और सरकार के साथ हैं. ’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT