COVID 19: BMC करेगी OYO से करार, होटल में रहेंगे मेडिकल स्टाफ

मुंबई में डॉक्टर समेत मेडिकल स्टाफ को होटल में रहने की सुविधा दी जाएगी,

रौनक कुकड़े
भारत
Published:
मुंबई में मेडिकल स्टाफ को होटल में रखा जाएगा.
i
मुंबई में मेडिकल स्टाफ को होटल में रखा जाएगा.
(फोटोः Altered by Quint Hindi)

advertisement

महाराष्ट्र के मुंबई में COVID 19 का असर ज्यादा देखा जा रहा है. वायरस से संक्रमित लोगों की सेहत का ध्यान रखने वाली मुंबई के मेडिकल स्टाफ भी दिन रात लोगों की सेवा में लगे हैं. ऐसे में मेडिकल स्टाफ और उनके परिवार खतरे में न आएं, BMC इसके लिए OYO के साथ टाइअप करने की तैयारी कर रहा है. BMC अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में इसे लेकर करार होने की उम्मीद है. OYO देश में होटल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी चेन है.

अधिकारी के मुताबिक, डॉक्टर समेत मेडिकल स्टाफ को होटल में रहने की सुविधा दी जाएगी, जिससे की वह अपने परिवारवालों के संपर्क में न आ सके.

परिवार को इंफेक्शन होने का खतरा

कोरोना वायरस संक्रमित वाले व्यक्ति के संपर्क में आने से वायरस तेजी से फैलता है. ऐसे में डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ लगातार संक्रमित लोगों की सेवा कर रहे हैं. हालांकि उन्हें सुरक्षा उपकरण और सारी चीजें मुहैया कराई जा रही है लेकिन इसके बावजूद मेडिकल स्टाफ के परिवारवालों को संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. जब वह अस्पताल से घर जाते हैं तो उन्हें इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.

पीएम मोदी ने भी हाल ही में अपने संबोधन में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षित रहने और उनके लिए सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम करने को कहा था.

मेडिकल स्टाफ के लिए होटल की व्यवस्था

मेडिकल स्टाफ अपने परिवारवालों के संपर्क में न आएं इसके लिए उनके रहने के लिए होटल की व्यवस्था करने का फैसला लिया जा रहा है. जहां से वह सीधे अस्पताल जाएंगे और अस्पताल से सीधे होटल जाएंगे. ऐसे में वह खुद को आइसोलेशन में रख सकते हैं. वहीं, होटल में उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया जाएगा.

BMC इसी व्यवस्था को लेकर OYO कंपनी के साथ करार करनेवाला है. हालांकि अभी इस पर अभी बात ही चल रही है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक हो गई है. जबकि 10 लोगों की मौत हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT