advertisement
भारत (India) में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में तो कमी आ रही है, लेकिन मौत के आंकड़े डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 1,61,386 नए मामले सामने आए. बीते 24 घंटो में कोरोना से 2,81,109 रिकवरी हुईं और 1,733 लोगों की मौत हुई है.वही अगर 1 फरवरी के आंकड़े की बात करें तो भारत में एक फरवरी को कोरोना के 1,67,059 नए मामले आए, 2,54,076 रिकवरी हुईं और 1192 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
आकड़ों को देखें तो एक दिन में कोरोना के 5,673 कम मामलें दर्ज किये गए हैं. लेकिन वहीं अगर मौतों का आंकड़ा मिलाएं तो जहां एक फरवरी को पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1192 मौतें दर्ज हुईं तो वहीं आज दो फरवरी को कोरोना से 1,733 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं. यानी की कल के मुकाबले आज 541 मौतें ज्यादा दर्ज की गई.
एक फरवरी से ठीक एक दिन पहले यानी 31 जनवरी की बात करें तो भारत में 24 घंटों में कोरोना के 2,09,918 नए मामले दर्ज किये गए थे. तब 2,62,628 रिकवरी हुईं थी और 959 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. इन तीनों आंकड़ों में देखा जाये तो सबसे ज्यादा कोरोना के मामलें 31 जनवरी को दर्ज किये गए थे. लेकिन आकंड़ों के अनुसार 31 जनवरी को कोरोना से 1000 से कम मौतें दर्ज की गई. जो आज हुई मौतें के आंकड़ों से कम है.
कोरोना के आंकड़ों का यह ट्रेंड यह साफ दिखा रहा है कि कोरोना के मामलों में तो कमी देखी जा रही है लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)