Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19: अमेरिका में पिछले एक दिन में 76 हजार मामले, 1225 मौतें

COVID-19: अमेरिका में पिछले एक दिन में 76 हजार मामले, 1225 मौतें

देश में कोरोना के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. अभी तक, देश में 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 29 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. एक स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि भारत में 1 नवंबर तक, 1.2 करोड़ केस और 5 लाख मौतें हो सकती हैं. वहीं, जनवरी तक ये आंकड़ा 2.9 करोड़ केस और 10 लाख मौतों तक पहुंच सकता है.

वायरस को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देश वैक्सीन बनाने में लगे हैं. इस ओर, ऑक्सफोर्ड से अच्छी खबर भी सामने आई है. ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस वैक्सीन के शुरुआती ह्यूमन ट्रायल्स में अच्छे नतीजे सामने आए हैं. वैक्सीन ने लोगों में इम्यून सिस्टम को वायरस से लड़ने के लिए तैयार किया.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में कोविड-19 केसों की कुल संख्या बढ़कर 1.4 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 6 लाख पार कर गई है.

कोरोना वायरस का कोहराम जारी

दुनिया भर में 1.4 करोड़ लोग संक्रमित , 6 लाख से ज्यादा की मौत

भारत में 12 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 29 हजार से ज्यादा की मौत

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की ओर से वैक्सीन कैंडिडेट को लेकर जारी 15 जुलाई के ड्राफ्ट में बताया गया है कि 23 वैक्सीन कैंडिडेट का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है.

अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है. कोविड -19 के मामलों में देश में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य महाराष्ट्र है. इस हिसाब से राज्य में टेस्टिंग की रफ्तार भी उतनी ही तेज होनी चाहिए. लेकिन हालात ये हैं कि टेस्टिंग में मामले में महाराष्ट्र 17 वें पायदान पर है.

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 68,428 मामले और 974 मौतें हुई हैं,

राहुल गांधी का ट्टीट-10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित होंगे

भारत में केस 10 लाख पार,24 घंटे में सबसे ज्यादा 34,956 केस

17 जुलाई को, भारत में COVID-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया. इनमें 342473 एक्टिव केस हैं और मृतकों की संख्या 25602 है. इनमें 635757 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं.

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) ने सरदार पटेल कोविड-19 केयर सेंटर और अस्पताल, राधा स्वामी सत्संग ब्यास, छतरपुर में योग सत्र आयोजित किया.

हिमाचल में कोरोना के 7 नए केस

दुनियाभर में कोविड-19 के मामले पहुंचे 1.37 करोड़ के पार

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.37 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 589,000 से अधिक हो गई हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ऐलान

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए जल्द ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे

यूपी में 1733 नए मामले

यूपी में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1733 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 16445, ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 27,634 और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1084 हो गई है.

कोलकाता में छह शहरों से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन बढ़ा

कोलकाता हवाई अड्डे पर 6 शहरों - दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से उड़ानों के आगमन पर लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.

दिल्ली में 1462 नए COVID19 पॉजिटिव मामले

दिल्ली में 1462 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 120107 हो गई है. आज रिपोर्ट की गईं 26 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 3571हो गई है. अभी दिल्ली में 17235 सक्रिय मामले और 99301 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

UN के कार्यक्रम में PM मोदी- हमने 150 देशों को महामारी में मदद दी

UN के एक कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि हमने महामारी के दौरान 150 से ज्यादा देशों मेडिकल समेत कई तरह की मदद दी है.

यूपी में पिछले 24 घंटों में 1986 नए मामले

यूपी में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1986 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 17264 हो गई है. पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 28664 है. अब तक कोरोना वायरस से 1108 लोगों की मौत हुई है.

धारावी इलाके में आज 6 नए COVID-19 मामले

मुंबई के धारावी इलाके में आज 6 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. क्षेत्र में सक्रिय मामलों की संख्या 107 हो गई है.

दिल्ली में 1475 COVID19 पॉजिटिव मामले

आज दिल्ली में 1475 COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए. 1973 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट और 26 मौतें भी दर्ज की गई. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,21,582 हो गई है, जिसमें 1,01,274 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट और 3597 मौतें शामिल हैं.

मुंबई में 1 लाख के पार केस

मुंबई में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की तादाद एक लाख से ऊपर जा चुकी है. महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 3 लाख हो चुका है.

दक्षिण कर्नाटक में 23 जुलाई तक लॉकडाउन, केवल 3 घंटे के लिए रियायत

कर्नाटक में कोरोना वायरस के केस बढ़ने के बाद राज्य के कई इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया है. दक्षिण कन्नड़ जिले में 23 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है. केवल सुबह 8 बजे से 11 बजे तक लॉकडाउन में छूट दी गई है.

भारत में कोरोना के 1.37 करोड़ टेस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस अब तक 1 करोड़ 37 लाख टेस्ट हो चुके हैं.

भारत में कोरोना वायरस के केस 11 लाख के करीब

भारत में कोरोना वायरस के केसों में एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक दिन में केसों में 38,902 का उछाल आया है. इसमें एक दिन में 534 लोगों की मौत शामिल है. इसी के साथ, भारत में कंफर्म केसों का कुल आंकड़ा 11 लाख पहुंचने वाला है.

  • कुल केस: 10,77,618
  • एक्टिव केस: 3,73,379
  • ठीक हुए: 6,77,422
  • मौतें: 26,816
  • माइग्रेटेड: 1

ओडिशा में 17 हजार के पार कोरोना केस

ओडिशा में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 736 नए केस सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन में 736 नए केस आए और 607 ठीक हो गए. इसी के साथ, राज्य में कुल केसों की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार हो गई है. इसमें से करीब 12 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.

कई देशों की तुलना में भारत में प्रति मिलियन केस अभी भी कम: AIIMS निदेशक

AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है, "भारत में COVID19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अगर हम भारत की तुलना और देशों के साथ करें तो हमारे यहां केस प्रति मिलियन अभी भी कम हैं. भारत की आबादी बहुत ज्यादा है, इसलिए मामले ज्यादा लगते हैं. भारत में 4 वैक्सीन काफी आगे के स्टेज पर आ गई हैं."

यूपी में 2250 नए COVID19 मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2250 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18256 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 29845 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1146 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र के दो जिलो में 4 अगस्त से शुरू होंगे स्कूल

महाराष्ट्र के दो जिलो चंद्रापुर और गड़चिरोली में 4 अगस्त से स्कूल शुरू हो जाएंगे. चंद्रापुर के गार्जियन मिनीस्टर विजय वड्डेटीवार ने इस बात की जानकारी दी है. फिलहाल 9वीं और 10वीं की कक्षा शुरू होंगी.

धारावी इलाके में आज 36 नए COVID19 पॉजिटिव मामले

मुंबई के धारावी इलाके में आज 36 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या अब 2480 हो गई है, जिसमें 143 सक्रिय मामले और 2088 डिस्चार्ज शामिल हैं.

दिल्ली में 1211 नए मामले

आज दिल्ली में 1211 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए, 1860 रिकवर / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 31 मौतें हुईं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,22,793 हो गई है, जिसमें 1,03,134 रिकवर / डिस्चार्ज / पलायन और 3,628 मौतें शामिल हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 9518 केस

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 9518 कोरोना वायरस के केस रिपोर्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 258 मौतें भी हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,10,455 हो गई, जिसमें 1,69,569 डिस्चार्ज और 11,854 मौतें शामिल हैं.

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 837 मामले

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 837 मामले सामने आए और 15 मौतें हुईं. कुल मामले 22600 तक पहुंच गए, जिसमें 15,311 रिकवरी और 721 मौतें शामिल हैं.

पीएम ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर की बातचीत

पीएम मोदी ने रविवार को सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उनके राज्यों के 'हालात' जानने के लिए फोन किया. इन मुख्यमंत्रियों में नीतीश कुमार (बिहार), सर्बानंद सोनोवाल (असम), वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (आंध्र प्रदेश), के. चंद्रशेखर राव (तेलंगाना), जयराम ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), त्रिवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड) शामिल हैं.

यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने इन मुख्यमंत्रियों से कोरोनावायरस और इससे निपटने के उपाय जानने, बाढ़ की स्थिति व अन्य मुद्दों पर बातचीत की. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने राज्य आधारित विशिष्ट समस्याओं पर मुख्यमांत्रियों से बातचीत की.

भारत में रविवार तक कोविड-19 मामलों के सक्रिय मामलों की संख्या 3,73,379 है और तमिलनाडु ऐसा राज्य हैं, जहां यह वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं असम में नदियां उफान पर हैं और बिहार भी बाढ़ का सामना कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में अब तक 1.40 करोड़ सैंपल के टेस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 19 जुलाई तक भारत में COVID-19 के लिए 1,40,47,908 सैंपलों का टेस्ट किया गया.

भारत में 11 लाख के पार कोरोना वायरस के केस

देश में पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. इसी के साथ, देश में कोरोना वायरस केसों का आंकड़ा 11 लाख पार कर दया है.

  • कुल केस: 11,18,043
  • एक्टिव केस: 3,90,459
  • ठीक हुए: 7,00,087
  • मौतें: 27,497
  • माइग्रेटेड: 1

दिल्ली: सत्येंद्र जैन की सेहत ठीक, आज से कार्यभार संभालेंगे

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना वायरस से रिकवर हो गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा, "हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ठीक हो गए हैं. वो आज से काम पर लौट रहे हैं. वो हमेशा फील्ड पर अस्पताल में जा रहे थे और स्वास्थ्य कर्मचारियों से मिल रहे थे. वो कोरोना के संपर्क में आ गए थे. एक महीने बाद, वो आज ज्वाइन कर रहे हैं."

यूपी में 1924 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1924 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19137 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 30831 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 1192 लोगों की मौत हुई है.

हफ्ते में 2 दिन बंगाल में रहेगा लॉकडाउन, इस बार गुरुवार-शनिवार को

पश्चिम बंगाल में हफ्ते में 2 दिन पूर्ण लॉकडाउन रहा करेगा. इस हफ्ते ये गुरुवार 23 जुलाई और शनिवार 25 जुलाई को लागू होगा.

दिल्ली में 954 नए मामले सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 954 नए मामले सामने आए. 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे में 1000 से कम मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामलों की संख्या 1,23,747 है. पिछले 24 घंटों में 1784 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,04,918 मरीज ठीक हुए हैं.

मुंबई में 1043 नए COVID19 पॉजिटिव मामले

आज मुंबई में 1043 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए, 965 डिस्चार्ज और 41 मौतें दर्ज की गई. 23865 सक्रिय मामलों, 72,650 डिस्चार्ज और 5752 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 1,02,267 है.

ब्राजील में मरने वालों की संख्या 80 हजार पार

ब्राजील में मौत का आंकड़ा 80 हजार पार कर गया है. दक्षिण अमेरिका का ये देश कोरोना वायरस से दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश है.

भारत में एक दिन में 37 हजार केस,साढ़े 11 लाख के पार कुल मामले

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 37,148 केस सामने आए हैं. इसी के साथ, भारत में कुल कंफर्म मामलों की संख्या बढ़कर 11.55 लाख हो गई है.

  • कुल मामले: 11,55,191
  • एक्टिव केस: 4,02,529
  • ठीक हुए: 7,24,578
  • मौतें: 28,084
  • माइग्रेटेड: 1

दिल्ली में 84% रिकवरी रेट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि दिल्ली में रिकवरी रेट 84% है. दिल्ली में अभी 1.23 लाख कुल केस हैं, जिसमें से 1.04 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में 10 लाख जनसंख्या पर 837 कोरोना मामले, मृत्यु दर 20.4

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में आज भी 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 837 है, जो विश्व के बड़े देशों की तुलना में काफी कम है, कुछ देश तो ऐसे हैं जहां भारत की तुलना में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 12 या 13 गुणा मामले हैं.

अगर प्रति 10 लाख जनसंख्या पर मृत्यु दर को देखें तो यह भारत में 20.4 है.

धारावी इलाके में COVID19 के 10 नए मामले

आज मुंबई के धारावी इलाके में COVID19 के 10 नए मामले सामने आए. धारावी क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2502 हो गई है. सक्रिय मामलों का आंकड़ा 151 पर है.

महाराष्ट्र में आज 8,369 नए COVID19 मामले

महाराष्ट्र में आज 8,369 नए COVID19 मामले और 246 मौतें दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,27,031 हो गई है, जिनमें 1,82,217 रिकवरी और 1,32,236 सक्रिय मामले शामिल हैं.

दिल्ली में कोरोना के 1349 नए मामले

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 1349 मामले सामने आए. मामलों की कुल संख्या 1,25,096 हो गई है. 27 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 3690 हो गया है. कोरोना के एक्टिव मामले 15,288 हैं.

सरकार ने PPE, मास्क की एक्सपोर्ट पॉलिसी में बदलाव किए

केंद्र सरकार ने PPE/मास्क की एक्सपोर्ट पॉलिसी में बदलाव किए हैं. मेडिकल गॉगल, नॉन-मेडिकल/नॉन-सर्जिकल को छोड़कर बाकी सभी मास्क, मेडिकल नाइट्राइल, ग्लव्स, फेस शील्ड का एक्सपोर्ट बैन रहेगा.

दरभंगा के MLC सुनील कुमार सिंह का निधन

दरभंगा के MLC सुनील कुमार सिंह का निधन हो गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि सिंह COVID उपचार हेतु AIIMS पटना में भर्ती थे, हॉर्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गयी.

मेक्सिको में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 40 हजार पार

AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मेक्सिको में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 40 हजार पार कर गई है.

भारत में 12 लाख के करीब केस, एक दिन में आए 37 हजार मामले

भारत में कोरोना वायरस के केसों में रोजाना 30 हजार से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले एक दिन में 37 हजार नए मामले सामने आने के बाद, देश में कुल केसों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है. इस वायरस से भारत में अब तक 28 हजार लोगों की मौत हो गई है.

  • कुल मामले: 11,92,915
  • एक्टिव केस: 4,11,133
  • ठीक हुए: 7,53,049
  • मौतें: 28,732
  • माइग्रेटेड: 1

राजस्थान में 31 हजार केस, 22 हजार लोग हुए ठीक

राजस्थान में कोरोना वायरस के 226 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल केसों की संख्या 31,599 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसमें से 8,129 एक्टिव केस हैं और 22,889 लोग ठीक हो चुके हैं.

ओडिशा में एक दिन में 1078 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस के 1,078 नए मामले रिकॉर्ड किए गए. राज्य में कुल कंफर्म केसों की संख्या 19,835 हो गई है. इसमें से 6,387 एक्टिव केस हैं और 13,309 लोग ठीक हो चुके हैं.

केरल: सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

केरल के सीएम पिनराई विजयन ने राज्य में कोरोना वायरस हालात को लेकर 24 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.

महाराष्ट्र का नया हॉटस्पॉट बन रहा पुणे, 56 हजार के पार केस

पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 205 नए मामले सामने आए हैं. पुणे में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,621 हो गई है. वहीं अब तक 1,442 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं.

दुनियाभर में कोरोना के केस डेढ़ करोड़ के करीब, 6 लाख लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 1.5 करोड़ पहुंचने वाला है. अब तक पूरी दुनिया में 6.16 लाख लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो गई है.

मणिपुर में संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस को देखते हुए मणिपुर में अगले 14 दिन तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. ये लॉकडाउन बुधवार 2 बजे से ही लागू हो चुका है.

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

मध्य प्रदेश सरकार में एक कैबिनेट मंत्री का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. ANI ने बताया है कि मंत्री 22 जुलाई को कैबिनेट मीटिंग और राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. मंत्री को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भारत में कोरोना केसों का आंकड़ा 12 लाख पार

भारत में कोरोना केसों का आंकड़ा 12 लाख पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,720 नए केस सामने आए हैं. एक दिन में 1,129 लोगों की मौत भी हो गई है.

  • कुल मामले: 12,38,635
  • एक्टिव केस: 4,26,167
  • ठीक हुए: 7,82,606
  • मौतें: 29,861
  • माइग्रेटेड: 1

ओडिशा: 21 हजार के पार केस, करीब 14 हजार ठीक हुए

ओडिशा में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 1264 नए मामले सामने आने के बाद कुल केसों की संख्या 21 हजार पार कर गई है. इसमें से करीब 14 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, और 7200 एक्टिव केस हैं.

पटना एम्स ने धरने पर बैठे स्टाफ को दी कार्रवाई की चेतावनी

पटना एम्स में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ जॉब सिक्योरिटी और सैलरी बढ़ाने को लेकर धरने पर बैठे हैं. अब एम्स की तरफ से उन्हें जल्द काम पर लौटने को कहा गया है. साथ ही कहा गया कि अगर महामारी से निपटने के प्रयासों को खतरे में डाला जाता है तो प्रशासन कार्रवाई भी कर सकता है.

अमेरिका में एक दिन में 76 हजार मामले

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना वायरस के 76,570 मामले और 1,225 मौतें सामने आई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Jul 2020,07:26 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT