advertisement
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 78 हजार से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा, "देश में गुरुवार सुबह तक कोविड-19 संक्रमण के 78 हजार 3 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 49 हजार 219 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, 26 हजार 234 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है और देश में महामारी की चपेट में आए 2 हजार 549 लोगों की मौत हो गई है."
गुरुवार सुबह तक देश मे अंडमान निकोबार दीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम अभी भी कोरोना मुक्त राज्य बने हुए हैं.
वहीं, संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में गुरुवार सुबह तक 25 हजार 922 मामले सामने आए, जिनमें से 5 हजार 542 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि संक्रमण के चलते यहां 975 लोगों की मौत हुई है.
इसके बाद सबसे अधिक प्रभावित राज्य गुजरात में अब तक 9 हजार 267 लोग कोरोना से ग्रस्त हुए है. 3 हजार 562 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और 566 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं. कुल 6 मौतों के साथ कोरोना के यहां सुबह तक 9 हजार 227 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 2 हजार 176 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
राजस्थान में भी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. यहां 4 हजार 328 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 हजार 459 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि यहां मरने वालों की संख्या 121 पहुंच गई है. आंध्र प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 2 हजार 137 हो गई है, जबकि 1 हजार 142 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. यहां अब तक 47 लोगों की मौत हुई है. उधर, असम में यह संख्या 80 बनी हुई है और यहां 39 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 2 लोगों की मौत हुई है.
बिहार में भी यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता हुआ दिख रहा है. गुरुवार सुबह तक मिले रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में 940 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 388 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 7 लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ितों की संख्या 187 पहुंच चुकी है, 28 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां तीन मौतें देखने को मिली हैं.
इधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 59 पर बरकरार है. यहां 55 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. दादर नगर हवेली में अब तक सिर्फ एक ही मामला सामने आया है. हरियाणा में 793 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 418 को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 11 लोगों की यहां मौत हुई है. वहीं, दो मौतों के साथ हिमाचल प्रदेश में 66 मामले सामने आएं हैं, जिनमें से 39 को डिस्चार्ज किया गया है.
जम्मू एवं कश्मीर की बात करें, तो यहां कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 971 पहुंच गई है, जिसमें से इलाज के बाद स्वस्थ हुए 466 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और यहां 11 लोगों की मौत हुई है.
झारखंड में यह आंकड़ा 173 है, जिसमें से 79 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और तीन लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में यह आंकड़ा 959 पहुंच चुका है, जिसमें से 451 को डिस्चार्ज किया गया है और 33 लोगों की मौत हुई है. केरल में यह आंकड़ा 534 हो गया है और 490 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. यहां चार मौतें देखने को मिली हैं.
लद्दाख में कोरोना पीड़ितों की संख्या 45 हो गई है, जिनमें से उपचार के बाद स्वस्थ हुए 42 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. मध्यप्रदेश में यह संख्या 4 हजार 173 पहुंच गई है. यहां 2004 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 232 लोगों की मौत हुई है. मेघालय में 13 मामले सामने आए हैं, जिनमे से 10 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
उड़ीसा में 513 मामले सामने आए हैं, 143 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां 3 की मौत हुई है. पुडुचेरी में 13 मामले सामने आए, जिनमें से 9 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पंजाब में 1 हजार 924 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 200 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 32 की मौत हुई है.
तेलंगाना में 1 हजार 367 मामले सामने आए हैं, 940 को डिस्चार्ज किया गया है और 34 की मौत हुई है. त्रिपुरा में अब तक 155 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 16 को डिस्चार्ज किया गया है. उत्तराखंड में अब तक 72 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 46 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां एक व्यक्ति की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह तक कोरोना के 3 हजार 729 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 1 हजार 902 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, जबकि राज्य में 83 लोगों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2 हजार 290 पहुंच चुकी है. 702 को अस्पताल से मुक्त किया जा चुका है और 207 लोगों की यहां मौत हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)