ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: एक दिन में सबसे ज्यादा 123 लोगों की मौत, 2933 केस

लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. भारत मे कोरोना के मामले 2 लाख पार कर गए हैं. वहीं 5800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. देश के कई राज्य इस वायरस की चपेट में हैं. मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे बड़ शहरों में इस बीमारी ने लोगों को परेशान कर रखा है.

वहीं अगर पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 63 लाख पार कर गया हैं. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है. अकेले अमेरिका में ही एक लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.

स्नैपशॉट

भारत में कोरोना के केस 2 लाख के पार

5800 से ज्यादा लोगों की मौत

पूरी दुनिया में 63 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

अमेरिका में 18 लाख केस, 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

8:19 PM , 04 Jun

महाराष्ट्र में हालात खराब

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है. यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 123 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 2933 केस सामने आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:53 PM , 04 Jun
KEY EVENT

दिल्ली के की बड़े अस्पतालों को COVID अस्पताल में बदला गया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 61 निजी अस्पतालों को 20% बेड कोविड के मरीजों के लिए रिजर्व रखने के आदेश दिए थे. बहुत सारे अस्पतालों ने इसे माना है, कुछ अस्पतालों को दिक्कत आ रही है. हमने फैसला लिया है कि जिन्हें दिक्कत आ रही है उन्हें पूरी तरह से कोविड अस्पताल में बदल देंगे.

“मूलचंद, गंगाराम और सरोज अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदला गया है. हमने अस्पतालों को कल तक का समय दिया है अगर उन्हें दिक्कत रहती है तो उन्हें भी कोविड अस्पतालघोषित कर देंगे.”
मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री, दिल्ली
12:21 PM , 04 Jun

असम में 2 हजार के करीब केस

असम में आज कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,877 हो गई है, जिसमें से एक्टिव मामले 1,457 हैं.

11:22 AM , 04 Jun

ओडिशा में ढाई हजार के करीब COVID-19 केस

ओडिशा में कोरोना वायरस के 90 नए केस आने के बाद से कुल केसों की संख्या 2478 पहुंच गई है. इसमें से 1053 एक्टिव केस हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 29 May 2020, 8:08 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
KEY EVENTS
×
×