Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस का आरोप, ‘नमस्ते ट्रंप’ की वजह से गुजरात में फैला कोरोना

कांग्रेस का आरोप, ‘नमस्ते ट्रंप’ की वजह से गुजरात में फैला कोरोना

24 फरवरी को अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
i
नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

कोरोना वायरस गुजरात में तेजी से फैल रहा है. यहां अब तक कोरोना संक्रमितों के 6 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं. ऐसे में अब कोरोना वायरस को लेकर राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने आरोप लगाया है कि, 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की वजह से राज्य में कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ और ये काफी बढ़ गया है. उन्होंने इस मामले की जांच कराने की मांग की है. वहीं, बीजेपी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि 24 फरवरी को राज्य में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके बाद ही कोरोना वायरस का प्रसार राज्य में हुआ है. अमित चावड़ा ने कहा,

कांग्रेस पार्टी इस मामले में जांच की मांग करेगी और सरकार की आपराधिक लापरवाही के खिलाफ जल्द ही गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.

WHO की चेतावनी के बाद भी नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम किया गया

अमित चावड़ा ने कहा कि, जनवरी में ही WHO ने साफ-साफ कहा था कि कोरोना वायरस एक शख्स से दूसरे शख्स में फैलता है. संगठन ने सभी देशों को बड़े समारोह के आयोजन से परहेज करने को कहा था. लेकिन ऐसी चेतावनी के बावजूद केवल राजनीति के लिए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की योजना बनाई गई. गुजरात सरकार ने भी इसमें लाभ के लिए इसकी अनुमति दी.

ट्रंप के आने से पहले गुजरात में आए थे हजारों विदेशी

चावड़ा ने दावा किया है कि इस आयोजन में ट्रंप के आने से पहले ही हजारों विदेशी लोग अहमदाबाद पहुंच गए थे, जिससे कोरोना वायरस गुजरात में पहुंचा. वहीं, लाखों लोगों को बस में भर कर आयोजन में शामिल करने के लिए लाया गया था. उन्होंने कहा,

ये घटना कोई गलती नहीं थी, बल्कि एक आपराधिक लापरवाही थी. इसलिए हम जल्द ही हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर एसआईटी जांच की मांग करेंगे.

बीजेपी ने आरोपों को बताया निराधार

कांग्रेस के आरोप को बीजेपी ने निराधार बताया है. गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता प्रशांत वाला ने कहा कि, अमित चावड़ा को समझने की आवश्यकता है. ट्रंप किसी देश का दौरा करते हैं तो पहले एक अमेरिकी टीम क्षेत्र का निरीक्षण करती है. जांच करती है कोई सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम नहीं हैं. इस तरह की मंजूरी के बाद ही ट्रंप दूसरे देशों का दौरा करते हैं.

उन्होंने कहा, जब ये कार्यक्रम हुआ तब WHO ने इसे महामारी घोषित नहीं किया था. WHO ने 11 मार्च को कोरोना को महामारी घोषित किया था. जबकि कार्यक्रम 24 फरवरी को ही हुई थी. घटना के लगभग एक महीने बाद 20 मार्च को गुजरात में पहला कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रही है

बता दें कि 24 फरवरी को हुए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने अहमदाबाद में एक रोड शो किया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया था. वहीं, दोनों ने मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक सभा को संबोधित किया था जहां काफी भीड़ देखा गया था.

गुजरात में अब तक 6,245 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जबकि यहां अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT