advertisement
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 74,383 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 918 लोगों की मौत हुई है. अब भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 70,53,807 पहुंच गई है. इनमें 8,67,496 सक्रिय मामले हैं, वहीं 60,77,977 लोगों को डिस्चॉर्ज किया जा चुका है. भारत में अब तक कोरोना से कुल 1,08,334 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत से ज्यादा मामले सिर्फ अमेरिका में ही मौजूद हैं. वहां अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 79,45,505 पहुंच चुकी है, जिनमें से 2,19,282 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल अमेरिका में 26 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. वहीं 50 लाख से ज्यादा लोगों को डिस्चॉर्ज किया जा चुका है.
अमेरिका और भारत के बाद सबसे ज्यादा मामले ब्राजील में हैं. अब तक वहां 50,91,840 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत हुई है. फिलहाल ब्राजील में 8,67,459 सक्रिय मामले हैं.
दुनिया में अगर 10 लाख से ज्यादा मामलों की बात करें, तो अमेरिका, भारत और ब्राजील को छोड़कर रूस में ही 10 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहां अब तक 12 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 22,454 लोगों की मौत हुई है. रूस में अबतक 10 लाख से ज्यादा लोग डिस्चॉर्ज भी हो चुके हैं. फिलहाल वहां करीब 2,46,000 सक्रिय मामले हैं.
पढ़ें ये भी: जगन ने CJI को लिखा खत-SC के जज और HC मेरी सरकार को कर रहे अस्थिर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)