advertisement
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के कई देशों मे लॉकडाउन है. भारत में भी पिछले 40 दिनों से ज्यादा वक्त से लॉकडाउन लागू है. लेकिन अब इस लॉकडाउन के बीच सरकार अपने फंसे हुए लोगों को वापस लाने की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार ने एक बार फिर विदेशों में फंसे लोगों की वापसी का प्लान बनाया है. जिसके तहत 7 दिन में 64 फ्लाइट्स के जरिए भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा.
बताया गया है कि इन सभी फ्लाइट्स में कुल 14,800 भारतीय लौटेंगे. ये फ्लाइट्स देश के अलग-अलग शहरों में जाएंगी. जिसके बाद सभी पैसेंजर्स का वहां मेडिकल चेकअप होगा और उन्हें क्वॉरंटीन में रखा जा सकता है. हर फ्लाइट में करीब 200 से लेकर 300 पैसेंजर सफर करेंगे.
भारत सरकार की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, दोहा और भारत के बीच भी फ्लाइट्स की सुविधा दी गई है. दोहा से भारत के लिए दो फ्लाइट आएंगीं. जिसमें से एक 7 मई को दोहा से कोच्चि और दूसरी 10 मई को दोहा से तिरअनंतपुरम आएगी.
डिफेंस प्रवक्ता की तरफ से जारी एक बयान में ये भी बताया गया है कि भारत ने तीन नेवी शिप को यूएई और मालदीव के लिए रवाना किया है. जिनमें कोरोना की वजह से फंसे हुए लोग वापस भारत आएंगे. ये तीनों शिप कोचि लौटेंगी. इससे पहले सरकार की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि अलग-अलग चरणों में विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी होगी. इसके लिए एयरक्राफ्ट और नेवी शिप का इंतजाम किया गया है.
भारत पहुंचने के बाद इन यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर करना होगा और सभी की मेडिकल जांच होगी. स्क्रूटनी के बाद इन लोगों को 14 दिन के लिए अस्पतालों में या इंस्टीट्यूशन क्वॉरंटीन रखा जाएगा. क्वॉरंटीन की व्यवस्था संबंधित राज्य सरकारें पेमेंट बेसिस पर करेंगी. 14 दिन के बाद कोविड-19 टेस्ट होगा और हेल्थ प्रोटोकॉल के बाद एक्शन लिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)