advertisement
कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने प्लाई पास्ट का ऐलान किया है. लॉकडाउन के बीच बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने 1 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें ये ऐलान किया गया था. सीडीएस रावत ने कहा, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में वायुसेना 3 मई को एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच करेगी. अब कुछ पूर्व सैनिकों ने इस ऐलान को 'संसाधन की बर्बादी' करार दिया है.
कुछ का कहना है कि ये आर्म्ड फोर्सेज का गैर-जरूरी प्रदर्शन होगा. संसाधनों का इस्तेमाल अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए लोगों को निकालने में किया जा सकता है.
रिटायर्ड जनरल बीरेंदर धनोआ ने ट्वीट कर कहा- ‘ये वो मिलिट्री नहीं है जिसमें मैंने अपनी सेवाएं दी हैं’
रिटायर्ड मेजर जनरल थापर ट्विटर पर लिखते हैं कि ऐसे 'व्यर्थ ऐलान' तो रक्षा मंत्रालय के प्रचार विभाग भी कर सकता था.
वहीं रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित अग्रवाल ने एक सुझाव दिया है, उनका कहना है कि आर्म्ड फोर्सेज का इस्तेमाल प्रवासियों के आवाजाही के संसाधन जुटाने और उन्हें अपने-अपने राज्यों में वापस भेजने के लिए किया जा सकता है.
लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित अग्रवाल ने फ्लाई पास्ट के आइडिया को ‘बेकार’ बताया है.
बता दें कि 3 मई को तीनों सेना कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेगी. कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना का एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम जाएगा, जबकि दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच उड़ान भरेगा. इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. इसके अलावा देश के सशस्त्र बल 3 मई को पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए नई दिल्ली स्थिति पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे. सीडीएस रावत ने ये भी कहा है कि आर्मी हर कोविड अस्पतालों के पास बैंड परफॉर्मेंस देगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)