Home News India COVID 19: लॉकडाउन में आज से थोड़ी नरमी, इन चीजों में मिलेगी छूट
COVID 19: लॉकडाउन में आज से थोड़ी नरमी, इन चीजों में मिलेगी छूट
देश भर में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का खतरा
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
लॉकडाउन की प्रतीकात्मक तस्वीर
(फोटो: PTI, 25 मार्च)
✕
advertisement
20 अप्रैल से देश के कुछ इलाकों में लॉकडाउन में छूट दी गई है. पीएम ने 14 अप्रैल को अपने संबोधन में कहा था कि 20 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन का पालन किया जाएगा, जिसके बाद हालातों का जायजा लेकर लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है. ऐसा खासकर से हॉटस्पॉट में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखने के बाद किया जाएगा. छूट उन्ही इलाकों में दिया जाएगा जहां कोरोना का खतरा कम होगा.
इन चीजोंं पर छूट दी गई है:
कृषी, खेती, बागवानी, कृषि उत्पादों की खरीद और मंडियों का संचालन.
कृषि मशीनरी की दुकानें, इसके स्पेयर पार्ट्स (सप्लाई चेन सहित) और पुनर्मूल्यांकन 20 अप्रैल से खुले रहेंगे, साथ ही फार्म मशीनरी से संबंधित कस्टम हायरिंग सेंटर.
फार्मास्यूटिकल यूनिट और मेडिकल डिवाइस का निर्माण भी 20 अप्रैल से खुला रहेगा.
20 तारीख से एंबुलेंस के निर्माण सहित मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की भी अनुमति दी गई है.
स्पेशल इकनॉमिक जोन, एक्सपोर्ट यूनिट, इंडस्ट्रियल एस्टेट, इंडस्ट्रियल टाउनशिप में औद्योगिक यूनिट के निर्माण को भी 20 अप्रैल से अनुमति दे दी गई है.
मंत्रालय ने साफ किया है कि 20 अप्रैल से मिलने वाली ये छूट COVID-19 हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन में नहीं दी जाएगी. गृह मंत्रालय ने ये भी कहा कि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को ‘किसी भी तरीके से लॉकडाउन दिशानिर्देशों को कम नहीं करना है’ और वो ‘स्थानीय जरूरतों के मुताबिक सख्त उपाय लागू कर सकते हैं.’
प्रवासी मजदूरों को शर्तों के साथ मिलेगी राज्य में जाने की अनुमति
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित इलाकों में 20 अप्रैल से चुनिंदा आर्थिक गतिविधियों को आंशिक तौर पर शुरू करने को लेकर रविवार को दिशानिर्देश जारी किये. इसके मुताबिक प्रवासी मजदूर लॉकडाउन की अवधि के दौरान राज्य के भीतर एक जगह से दूसरी जगह आ-जा सकेंगे. हालांकि एक राज्य से दूसरे राज्य में आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.