ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस FAQs: आज से किन चीजों को मिलेगी छूट? जानिए

20 मई के बाद से देश में कुछ चीजों पर छूट दी जा सकती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉकडाउन के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी थी, जिसमें बताया गया है कि 20 अप्रैल के बाद किन चीजों में छूट दी जाएगी. क्या कहती हैं गाइडलाइंस? किन चीजों को मिलेगी छूट? जानिए सब कुछ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 अप्रैल के बाद क्या बदलेगा?

20 अप्रैल से, कुछ चीजों में छूट दी जाएगी. हालांकि, ये छूट किसे दी जाएगी, ये फैसला राज्य सरकारें और जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग के मौजूदा दिशा निर्देशों के पालन के आधार पर करेंगे.

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 20 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन का पालन किया जाएगा, जिसके बाद हालातों का जायजा लेकर लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है. ऐसा खासकर से हॉटस्पॉट में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखने के बाद किया जाएगा.

किन चीजों की दी जाएगी छूट?

इन चीजोंं पर 20 अप्रैल के बाद से छूट दी गई है:

  • कृषी, खेती, बागवानी, कृषि उत्पादों की खरीद और मंडियों का संचालन.
  • कृषि मशीनरी की दुकानें, इसके स्पेयर पार्ट्स (सप्लाई चेन सहित) और पुनर्मूल्यांकन 20 अप्रैल से खुले रहेंगे, साथ ही फार्म मशीनरी से संबंधित कस्टम हायरिंग सेंटर.
  • फार्मास्यूटिकल यूनिट और मेडिकल डिवाइस का निर्माण भी 20 अप्रैल से खुला रहेगा.
  • 20 तारीख से एंबुलेंस के निर्माण सहित मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की भी अनुमति दी गई है.
  • स्पेशल इकनॉमिक जोन, एक्सपोर्ट यूनिट, इंडस्ट्रियल एस्टेट, इंडस्ट्रियल टाउनशिप में औद्योगिक यूनिट के निर्माण को भी 20 अप्रैल से अनुमति दे दी गई है.

गृह मंत्रालय ने कहा है कि जिन उद्योगों को अनुमति दी गई है, वो अपने परिसर या आस-पास की बिल्डिंग में कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था करें ताकि वो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर सकें.

क्या 20 अप्रैल के बाद कुछ सर्विसेस को भी काम करने की अनुमति है?

गाइडलाइंस के मुताबिक, इन सर्विसेस को अनुमति दी गई है.

  • हाइवे ढाबा, ट्रक रिपेयर की दुकानें और सरकारी एक्टिविटी के लिए सेंटर्स.
  • खुद से काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, मोटर-मैकेनिक, आईटी रिपेयरमैन, कारपेंटर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को 20 अप्रैल से अनुमति दी जाएगी.

क्या हॉटस्पॉट्स में भी दी जाएगी छूट?

मंत्रालय ने साफ किया है कि 20 अप्रैल से मिलने वाली ये छूट COVID-19 हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन में नहीं दी जाएगी.

गृह मंत्रालय ने ये भी कहा कि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को ‘किसी भी तरीके से लॉकडाउन दिशानिर्देशों को कम नहीं करना है’ और वो ‘स्थानीय जरूरतों के मुताबिक सख्त उपाय लागू कर सकते हैं.’

3 मई तक किन एक्टिविटी पर लगी है रोक?

लॉकडाउन तक ये एक्टिविटी बंद रहेंगी:

  1. सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर रोक.
  2. ट्रेन, बस या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आवाजाही पर रोक.
  3. सभी शहरों में मेट्रो रेल सर्विस बंद रहेंगी.
  4. मेडिकल कारणों को छोड़कर लोगों का इंटर-डिस्ट्रिक्ट और इंटर-स्टेट ट्रैवल बंद रहेगा.
  5. सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे.
  6. टैक्सी और कैब सर्विस बंद रहेगी.
  7. सभी सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, बार और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे.
  8. सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, अकैडमिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम या इवेंट पर रोक.
  9. पूजा करने के सभी स्थान बंद रहेंगे. धार्मिक कार्यक्रमों पर भी पूरी तरह से रोक है.
  10. अंतिम संस्कार के मामले में, 20 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×