Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना अपडेट: महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु समेत 5 राज्यों का हाल

कोरोना अपडेट: महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु समेत 5 राज्यों का हाल

कोरोना वायरस से देशभर में अब तक 6700 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु समेत 5 राज्यों का हाल
i
महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु समेत 5 राज्यों का हाल
(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना वायरस से देशभर में अब तक 6700 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 206 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 896 नए मामले सामने आए और 37 लोगों की मौत हुई है. अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है. यहां करीब 100 लोगों की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र में 16 नए पॉजिटिव केस

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1380 हो गई है. मुंबई में आज 218 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है. शहर में ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं. अब तक 993 केस आ चुके हैं, जबकि 64 की मौत हो चुकी है. शहर में 16 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं.

तमिलनाडु में 10वीं मौत, अब तक 911 केस

तमिलनाडु में आज 77 नए केस आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में आंकड़ा 911 तक पहुंच गया है. आज यहां कोरोना वायरस के कारण 10वीं मौत हो गई है. तुत्तीकुडी में एक शख्स की मौत हुई है.

राजस्थान में कोरोना से 8वीं मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के कारण आठवें मरीज की मौत हो गई. राज्य में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आने के साथ कुल मामलों की संख्या 489 हो गई है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि जयपुर के रामगंज की एक 65 वर्षीय महिला, जो बुधवार को उच्च रक्तचाप के साथ सांस लेने में परेशानी, निमोनिया की शिकायत के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराई गई थी, गुरुवार शाम को उसकी मौत हो गई.

दिल्ली में 898 मामले

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 898 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 430 का संबंध निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मार्च में हुए इवेंट से है. जबकि 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

दिल्ली में मास्क न पहनने वालों के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर 137 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की. दिल्ली पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार, ये 137 मामले उत्तर पश्चिम, दक्षिणी, उत्तरी, बाहरी और शाहदरा जिलों में दर्ज किए गए. सबसे ज्यादा मास्क न पहनने वाले 32 लोगों के खिलाफ उत्तर पश्चिमी दिल्ली जिले में चालान काटे गए.

तेलंगाना में 473 मामले

तेलंगाना देश का पांचवा राज्य है, जहां कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां अब तक 473 कोरोना केस की पुष्टि हुई है. जिसमें 7 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि 35 लोग ठीक भी हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT