Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पतंजलि को कोरोना की दवा बनाने का लाइसेंस दिया ही नहीं-राज्य सरकार

पतंजलि को कोरोना की दवा बनाने का लाइसेंस दिया ही नहीं-राज्य सरकार

बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा किया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा किया था
i
बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की दवा बनाने का दावा किया था
(फोटो:PTI)

advertisement

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कहर के बीच लोगों को बस एक चीज का इंतजार है और वो है कोरोना की दवाई या वैक्सीन. इसे लेकर दुनिया के कई बड़े साइंटिस्ट दिन-रात रिसर्च में जुटे हैं. लेकिन इसी बीच भारत में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उन्होंने कोरोना की दवा कोरोनिल तैयार कर ली है. इस दावे के तुरंत बाद ही सरकार ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है और पतंजलि से तुरंत इसका प्रूफ देने को कहा गया.

अब केंद्र के बाद उत्तराखंड सरकार की तरफ से भी बाबा रामदेव की इस दवाई को लेकर बयान सामने आया है. जो पतंजलि के दावे के बिल्कुल उलट दिखता है.

पतंजलि को नोटिस हुआ जारी, पूछा- किसने दी इजाजत?

उत्तराखंड आयुर्वेद डिपार्टमेंट के लाइसेंस ऑफिसर ने इस मामले को लेकर कहा,

“पतंजलि की एप्लीकेशन के मुताबिक हमने उन्हें लाइसेंस इशू किया. लेकिन उन्होंने इस एप्लीकेशन में कहीं भी कोरोना वायरस का जिक्र नहीं किया था. हमने सिर्फ इम्युनिटी बूस्टर, कफ और फीवर के लिए लाइसेंस अप्रूव किया था. हमने उन्हें एक नोटिस जारी किया है और पूछा है कि कैसे उन्हें कोरोना किट बनाने की इजाजत मिली?”

जारी किए गए नोटिस में पूछा गया है कि, पतंजलि को कोरोना किट न्यूज चैनलों पर दिखाने की इजाजत कहां से मिली? ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के नियम170 के तहत उत्पाद का विज्ञापन करने के लिए लाइसेंस अथॉरिटी से परमिशन लेनी होती है. DMRI 1954 के अंतर्गत इस तरह के क्लेम करना वैधानिक नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस बीच रामदेव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने ट्वीट किया है-

आयुर्वेद का विरोध एवं नफरत करने वालों के लिए घोर निराशा की खबर...

आयुष मंत्रालय ने मांगे थे सबूत

बाबा रामदेव की तरफ से कोरोना की दवाई बनाने को लेकर किए गए दावे पर आयुष मंत्रालय ने एक बयान जारी किया. जिसमें बताया गया कि इसे लेकर मंत्रालय को कोई भी जानकारी नहीं है. मंत्रालय ने पतंजलि को याद दिलाया कि इस तरह की दवाई को लेकर प्रचार करना ड्रग एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट के तहत आता है. वहीं इसके लिए आयुष मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन भी किया जाना चाहिए था.

मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिडेट से इस दवा को लेकर की गई सारी रिसर्च और बाकी के सबूत मांगे हैं. मंत्रालय ने पतंजलि को कहा है कि जब तक इस दावे की पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक इस दवा को लेकर हर तरह के प्रचार पर रोक लगाई जाए.

बता दें कि केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से पतंजलि के अलावा उत्तराखंड सरकार की लाइसेंस अथॉरिटी से भी सवाल पूछे गए थे. केंद्र ने पूछा कि आखिर कोरोना की इस दवा को अप्रूवल कैसे मिला? जिसके बाद अब उत्तराखंड सरकार की तरफ से ये सफाई सामने आई है.

पतंजलि ने बताया था कम्युनिकेशन गैप

सरकार की तरफ से जवाब मांगे जाने के बाद पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण की सफाई सामने आई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि कंपनी ने सभी पैरामीटर को फॉलो किया है और अब इसकी जानकारी आयुष मंत्रालय को दे दी गई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“यह सरकार आयुर्वेद को प्रोत्साहन व गौरव देने वाली है जो कम्युनिकेशन गैप था वह दूर हो गया है और Randomised Placebo Controlled Clinical Trials के जितने भी स्टैंडर्ड पैरामीटर्स हैं उन सबको 100% पूरा किया है इसकी सारी जानकारी हमने आयुष मंत्रालय को दे दी है.”
आचार्य बालकृष्ण

क्या था पतंजलि का दावा?

पतंजलि आयुर्वेद ने मीडिया के सामने आकर ये दावा किया कि उन्होंने कोरोना की दवा तैयार कर ली है. उनका कहना था कि ये दवाई पूरी रिसर्च के बाद तैयार की गई है और कई मरीजों पर इसका ट्रायल भी किया गया है, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इसे लेकर बाबा रामदेव ने कहा था,

"आज हम ये कहते हुए गौरव अनुभव कर रहे हैं कि कोरोना की पहली आयुर्वेदिक, क्लीनिकली कंट्रोलड, ट्रायल, एविडेंस और रिसर्च आधारित दवाई पतंजलि रिसर्च सेंटर और NIMS के संयुक्त प्रयास से तैयार हो गई है."

बाबा रामदेव का दावा है कि’ इस दवाई पर दो ट्रायल किए हैं, 100 लोगों पर क्लीनिकल स्टडी की गई उसमें 95 लोगों ने हिस्सा लिया. 3 दिन में 69 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए और 7 दिन में 100% मरीज ठीक हो गए, इस आयुर्वेदिक दवाई का नाम कोरोनिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jun 2020,03:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT