advertisement
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच रेल के बाद अब हवाई सफर को शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय लोगों की सुरक्षा और एहतियात के लिए विभिन्न उपायों पर विचार कर रहा है. वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिड्योर (SOP) जारी किया है. इसमें कहा गया है कि हवाई यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा.
इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, अगर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप में हरे रंग का कोड नहीं दिखा तो एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. आदेश में ये भी कहा गया है कि,
वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ये भी कहा है कि पहले चरण में 80 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिकों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. मंत्रालय ने फिलहाल हवाई यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर जैसे कि डीजीसीए, हवाई कंपनियां, हवाई अड्डा संचालक कंपनियां को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिड्योर (SOP) भेजा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)