लॉकडाउन 3 खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन चिंता की बात ये है कि कोरोना वायरस का संकट अभी भी जारी है. देश राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक में भी यही संकेत मिलते नजर आ रहे हैं कि आगे लॉकडाउन पूरी तरह तो नहीं हटेगा, लेकिन थोड़ी और ढील दी जाएगी. राज्य भी अब अपनी तरफ से ढील देना शुरू कर रहे हैं. हमने आपके लिए हिंदी प्रदेशों के कुछ अहम राज्यों से जुड़ी कोरोना की खबरों को निकाला है.
एक तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामले चिंता का सबब बने हुए हैं और दूसरी तरफ लॉकडाउन की मार से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. महानगरों से अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों की अपनी समस्याएं हैं.
राजस्थान
12 मई तक राजस्थान में कोरोना वायरस के 3988 पॉजिटिव केस आ चुके हैं और प्रदेश में अब तक करीब 113 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 11 मई को दिन में 12 बजे तक प्रदेश में 174 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब तक करीब 2362 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है. 11 मई को राजस्थान में पहली बार एक साथ 20 जिलों में नए पॉजिटिव केस देखन को मिले हैं.
- पॉजिटिव केस- 3988
- कुल मौत- 113
- स्वस्थ हुए- 2264
वहीं जयपुर में एक साथ सड़क पर हजारों में मजदूर उतर आए इसके बार पुलिस ने लाठीचार्ज कर इन मजदूरों को खदेड़ा. जयुपर के झोटवाड़ा में दोपहर के वक्त बिहार और पश्चिम बंगाल मूल के मजदूर सड़क पर आ गए. फिर पुलिस को इनको हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. 12 मई तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3785 हो गई है, वहीं महामारी के चलते प्रदेश में अब तक 221 लोगों की मौत हो गई है. शुरुआती 22 दिनों में 500 मरीज पॉजिटिव हुए थे और अब हर पांचवे दिन 500 पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं. और तेजी से बढ़ते ये आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं.
दूसरी तरफ प्रदेश में प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में अब तक दूसरे राज्यों से 10 लाख से ज्यादा मजदूर लौट चुके हैं. लेकिन अब इन मजदूरों को काम देना सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती होगी.
- पॉजिटिव केस- 3785
- कुल मौत- 221
- स्वस्थ हुए- 1747
दिल्ली
दिल्ली में भी कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. अभी तक राजधानी में कुल कंफर्म केस 7233 हो गए हैं और अभी तक कोरोना से 73 लोग जान गंवा चुके है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 मई के बाद कितनी छूट दी जाए इसको लेकर जनता से सुझाव मांगे हैं. मुख्यमंत्री ने जनता से पूछा है कि दो दिन में बताएं कि दिल्ली मेट्रो, बसें चलाई जाएं या नहीं. वहीं दिल्ली सरकार कंस्ट्रक्शन मजदूरों को फिर से 5000 रुपये की मदद देगी और आज से उनके अकाउंट में पैसे जाना शुरू हो जाएंगे.
- पॉजिटिव केस- 7233
- कुल मौत- 73
- स्वस्थ हुए- 2129
बिहार
बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. 11 मई तक बिहार में कोरोना वायरस के 749 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक 6 लोग जान गंवा चुके हैं. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई प्रधानमंत्री की बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- लॉकडाउन मई के आखिर तक जारी रखा जाए. इससे बिहार में जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उन्हें संभालने में सहूलियत होगी.
- पॉजिटिव केस- 747
- कुल मौत- 6
- स्वस्थ हुए- 377
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 11 मई तक कोरोना केस की संख्य बढ़कर 3573 हो गई है वहीं महामारी से करीब 80 लोग जान गंवा चुके हैं. उधर पीएम के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर केंद्र जो भी निर्णय लेगा हम उसे लागू करेंगे. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को राज्य में कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी दी.
- पॉजिटिव केस- 3573
- कुल मौत- 80
- स्वस्थ हुए- 1758
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)