Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मौलाना पर FIR, तमिलनाडु में 50 केस- मरकज जमात की 10 बड़ी बातें

मौलाना पर FIR, तमिलनाडु में 50 केस- मरकज जमात की 10 बड़ी बातें

निजामुद्दीन मरकज में 15 मार्च तक तबलीगी जमात का कार्यक्रम हुआ था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
निजामुद्दीन मरकज गए कई लोग कोरोना संक्रमित
i
निजामुद्दीन मरकज गए कई लोग कोरोना संक्रमित
(फोटो:पीटीआई)

advertisement

देश में लगातार COVID-19 (कोरोनावायरस) बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन वेस्ट की मरकज में तबलीगी जमात के मामले ने केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों को परेशानी में डाल दिया है. सोमवार 30 मार्च को मरकज में मौजूद करीब 1,500 लोगों को वहां से बाहर निकालना शुरू किया गया. इसके बाद सोमवार देर रात ही तेलंगाना सरकार ने बताया था कि मरकज में शामिल तेलंगाना के 6 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो गई. मंगलवार 31 मार्च को केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और अन्य राज्यों की सरकारों ने इसमें शामिल लोगों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

मंगलवार को इस मामले में कई नए डेवलपमेंट हुए, जिसमें मौलाना पर एफआईआर से लेकर तमिलनाडु में एक साथ कई लोगों के पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई.

निजामुद्दीन मरकज जमात से जुड़े मामले में अब तक की 10 बड़ी बातें

  1. दिल्ली के उप-राज्यपाल की तरफ से जारी निर्देशों के बाद मरकज के मौलाना साद और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 271 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आगे इस मामले की जांच करेगी.
  2. निजामुद्दीन मरकज में मौजूद तबलीगी जमात से जुडे 1500 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें से 24 लोग दिल्ली में पॉजिटिव पाए गए हैं.
  3. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मरकज में शामिल 441 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
  4. निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 50 लोग तमिलनाडु में पॉजिटिव पाए गए हैं. मरकज से जुड़ा ये अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
  5. गृह मंत्रालय ने भी इस पर बयान जारी किया जिसमें बताया गया कि 21 मार्च को दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में 1,746 लोग थे.
  6. गृह मंत्रालय के मुताबिक इस साल तबलीग में शामिल होने लगभग 2100 विदेशी नागरिक भारत आए. साथ ही 21 मार्च तक देशभर की अलग अलग मरकजों में 824 विदेशी नागरिक मौजूद थे. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गिस्तान के नागरिक शामिल हैं.
  7. गृह मंत्रालय के मुताबिक अब तक ऐसे 2,137 लोगों की पहचान हो चुकी है, जो इस मरकज में शामिल हुए थे. इनकी मेडिकल जांच जारी है और क्वॉरंटीन किया जा रहा है.
  8. इस मामले के सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने विदेशों से आने वाले तबलीगी जमात के कार्यकर्ताओं को मिलने वाले टूरिस्ट वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही टूरिस्ट वीजा पर आने वाले किसी भी शख्स को तबलीगी एक्टिविटी नहीं करने दी जाएगी.
  9. सरकार ने इस मामले के बाद साफ कर दिया है कि टूरिस्ट वीजा पर आने वाले किसी भी शख्स को मिशनरी कामों की इजाजत नहीं होगी. जो भी इस तरह का काम करेगा, वो वीजा नियमों का उल्लंघन माना जाएगा.
  10. उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 18 जिलों के सीनियर पुलिस अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है कि वे दिल्ली के निजामुद्दीन में एक धार्मिक सभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए तुरंत COVID19 टेस्ट करवाने की व्यवस्था करें. इसी तरह कई अन्य राज्यों में भी सरकारों ने जमात से जुड़े लोगों को ट्रेस करने को कहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देश में अब तक 1,397 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार शाम नए आंकड़े जारी किए. इनके मुताबिक देश में अभी तक COVID-19 से संक्रमण के 1,397 मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,238 लोग सक्रिय रूप से संक्रमित हैं. 123 लोग ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में अभी तक 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि केरल में भी 200 से ज्यादा मामले हैं. वहीं तमिलनाडु और दिल्ली में भी 100 से ज्यादा मामले आ चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Mar 2020,11:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT