Home News India कोरोना के कारण रुकी पहले फेज की जनगणना, लॉकडाउन की बड़ी बातें
कोरोना के कारण रुकी पहले फेज की जनगणना, लॉकडाउन की बड़ी बातें
नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में करीब 19000 से ज्यादा मौत
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
नोवेल कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में करीब 19000 से ज्यादा मौत
(फोटो: अर्निका काला/क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
पूरे देश में लॉकडाउन का आज पहला दिन है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है. देश में कोरोनोवायरस के कुल कंफर्म मामलों की संख्या 562 हो गई है. इसमें से 512 केस एक्टिव हैं, 40 ठीक हो गए, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के चलते नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) अपडेट करने की प्रक्रिया बाद के लिए टाल दी है. NPR के साथ ही 2021 जनगणना का पहला फेज भी स्थगित कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा है कि अगले आदेश तक ये दोनों प्रक्रिया टाल दी गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने घर पर कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की, जहां वह अन्य मंत्रियों के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग के मानदंडों का पालन करते हुए देखे गए. बैठक में, नेताओं को कम से कम दो मीटर की सुरक्षित दूरी पर बैठे देखा गया.
कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में की गयी बंदी (लॉकडाउन) से अर्थव्यवस्था को 120 अरब डॉलर (करीब नौ लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हो सकता है. यह भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के चार प्रतिशत के बराबर है.
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी सभी सर्विस बंद कर दी है. ये सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद की गई है. इसका मतलब ये हुआ कि लोग फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर सकेंगे. लेकिन अमेजन ने कुछ खास सर्विस को छोड़ अपनी कई सर्विसों को स्थाई तौर पर बंद कर दिया है.
बालीवुड सिंगर कनिका कपूर की रिपोर्ट तीसरी बार पॉजिटिव आई है, उनमें संक्रमण का प्रकोप बना हुआ है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
सरकार ने ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ ‘सख्त दंडात्मक कार्रवाई’ करने का निर्देश दिया जो कोरोनावायरस के डर से डॉक्टरों और अन्य चिकित्साकर्मियों पर किराए के घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं.
झारखंड में अभी तक कोरोनावायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. यहां अभी तक कुल 93 संदिग्ग्ध लोगों के सैंपल की जांच हुई है. इनमें से 85 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कोरोनोवायरस महामारी संकट के समय में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रेरणादायक कहानियों को शेयर करने वालों को नकद इनाम देने का फैसला लिया है.
एयरलाइंस कंपनी गोएयर ने सभी कर्मचारियों की मार्च की सैलेरी में कटौती करने का ऐलान किया है. गोएयर के सीईओ विनय दूबे ने कहा कि कोरोनावायरस ने विमानन क्षेत्र के राजस्व पर भारी असर डाला है और इसलिए गोएयर के सभी कर्मचारियों के मार्च के वेतन में कटौती की जाएगी.
जन संपर्क और मनोरंजन कार्यक्रमों के आयोजन की सेवाएं देने वाले उद्योग ने सरकार से तत्काल मदद का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में 6 करोड़ लोग कार्यरत हैं और कोरोना वायरस महामारी के चलते लगी निषेधाज्ञा के कारण इस उद्योग का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है.