advertisement
कोरोनावायरस को रोकने लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच लोग अपने घरों से बाहर ना निकले इसके लिए पुलिस को खूब मशक्कत करनी पड़ रही है. कहीं पुलिस अफसर लोगों को समझाने के लिए गाना गा रहे हैं, तो कोई फूल दे रहा है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अफसर गाना गाकर लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भी महाराष्ट्र के एक पुलिसवाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गा रहे हैं, जिंदगी मौत ना बन जाए यारो...ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कोरोनावायरस के कोहराम के बीच पुलिस वालों का अलग-अलग चेहरा नजर आ रहा है, कहीं जगह ये पुलिस वाले लोगों की मदद के लिए पहुंच रहे हैं. एक ऐसा ही मामला यूपी का है, जहां एक बुजुर्ग शख्स ने रस मलाई खाने की डिमांड कर डाली और पुलिस ने उसके घर तक रस मलाई पहुंचाया भी. 83 साल के इस बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उनका सुगर लो है और वो घर पर अकेले हैं, जिसके बाद पुलिस उनके पास मिठाई लेकर पहुंचीं.
भारत में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल थमते नहीं दिख रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 942 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक कुल 1071 कन्फर्म मामले सामने आए हैं.
देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है कि कैसे वो लोगों को घर से बाहर निकलने से रोके और मुसीबत में फंसे लोगों की मदद भी करे.
ये भी पढ़ें : COVID-19 | ‘सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाओ, इमोशनल डिस्टेंस घटाओ’: PM मोदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)