COVID 19: राधे मां ने PM-CARE फंड में दिए 10 लाख रुपये

राधे मां चैरिटेबल सोसायटी की तरफ 10 लाख रुपये का दान पीएम केयर्स फंड में किया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पीएम केयर्स फंड में राधे मां ने दिए 10 लाख रुपये
i
पीएम केयर्स फंड में राधे मां ने दिए 10 लाख रुपये
(फाइल फोटोः IANS)

advertisement

कोरोना वायरस से पूरा देश जंग लड़ रहा है. वहीं, देश और विदेश से मदद के लिए लोग हाथ बढ़ा रहे हैं. इस बीच चर्चाओं में रहनेवाली राधे मां ने PM-CARE में 10 लाख रुपये का दान दिए हैं. राधे मां चैरिटेबल सोसायटी की तरफ 10 लाख रुपये का दान पीएम केयर्स फंड में किया गया है.

राधे मां ने अपील करते हुए कहा कि, कोविड-19 को लेकर जो निर्देश सरकार की तरफ से जारी हुए है उसे गंभीरता से पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस से बचाव का तरीका है.

राधे मां चैरिटेबल सोसायटी, नई दिल्ली की तरफ से देश हित, समाज हित में समय-समय पर सहयोग लगातार किया जाता रहा है. राधे मां ने राम नवमी पर लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि वे भगवान राम के बताएं मार्ग पर चलें.

पिछले दिनों राधे मां चैरिटेबल सोसायटी, नई दिल्ली की तरफ से राधे मां के जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में आयोजित समारोह में हजारों जरुररतमंदों को उनके जरूरत के अनुसार सामान वितरित किए गए.

बाबा रामदेव ने भी किया ऐलान

पतंजलि की ओर से मदद के तौर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PM-CARES) में 25 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया गया है. 30 मार्च को बाबा रामदेव ने पतंजलि की ओर से 25 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया है.

अजीम प्रेम जी ने दिए 1,000 करोड़

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने देश में कोरोनवायरस का प्रकोप रोकने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का दान दिया है. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश में जारी अभियान में कुल 1,125 करोड़ रुपये का योगदान देने की घोषणा की है. कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि इससे संक्रमण से पहले मोर्चे पर लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मदद होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT