advertisement
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश में लॉकडाउन लगाने की मांग की है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा है कि देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने का अब सर्फ एक ही रास्ता है वो है फुल लॉकडाउन.
इससे पहले देश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने तत्काल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की मांग की थी. IMA का कहना है कि देश में कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए तुरंत लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए. भारत में रोजाना कोविड के केस रिकॉर्ड बना रहे हैं.
कुछ दिन पहले अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई थी. इस टास्क फोर्स में AIIMS और ICMR जैसे प्रमुख इंस्टीट्यूशन्स से हेल्थ एक्सपर्ट शामिल थे, जो COVID-19 केसों में हालिया तेज उछाल के दौरान कई बार मिल चुके हैं.
बता दें कि मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 3,57,229 नए केस सामने आए हैं और 3,449 लोगों की मौत हुई है. 357229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हुई. 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है.
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन में करीब 2400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा सीरम इंस्टीट्यूट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)