देश में बढ़ते कोविड संकट के बीच धीमे होते वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार और सीरम इंस्टीट्यूट (SII) पर सवाल उठ रहे हैं. SII के सीईओ अदार पूनावाला पिछले कुछ दिनों से लंदन में हैं और कई अखबारों को इंटरव्यू दे चुके हैं. वो लगातार वैक्सीन की कमी को लेकर बात कर रहे हैं. अब खबर आई है कि पूनावाला अपने वैक्सीन बिजनेस को बढ़ाने के लिए यूके में 240 मिलियन पाउंड (करीब 2450 करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे.
सीरम इंस्टीट्यूट ब्रिटेन में निवेश के अलावा एक नया सेल्स ऑफिस भी खोलेगा, जिससे नौकरियां पैदा होंगी. ब्रिटेन ने इसका ऐलान 1 बिलियन पाउंड भारत-यूके एनहांस्ड ट्रेड पार्टनरशिप के तहत किया है. नई पार्टनरशिप से ब्रिटेन में 6500 नौकरियां पैदा होंगी.
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट उन 20 भारतीय कंपनियों में शामिल है, जिन्होंने हेल्थकेयर से लेकर बायोटेक और सॉफ्टवेयर सर्विस सेक्टर में यूके में निवेश का ऐलान किया है.
ब्रिटेन ने बताया कि सेल्स ऑफिस से 1 बिलियन डॉलर का बिजनेस होने का अनुमान है, जिसमें से 200 मिलियन पाउंड यूके में निवेश किए जाएंगे.
नेसल वैक्सीन का ट्रायल शुरू
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ने UK में कोरोना वायरस के खिलाफ नेसल वैक्सीन के पहले चरण के ट्रायल शुरू कर दिए हैं.
ब्रिटिश सरकार ने अपने बयान में कहा कि SII के निवेश से क्लीनिकल ट्रायल, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और वैक्सीन मैन्युफेक्चरिंग को समर्थन दिया जाएगा. सरकार ने कहा, "सीरम इंस्टीट्यूट ने पहले ही Codagenix INC के साथ मिलकर यूके में एक डोज वाली नेसल वैक्सीन का पहले चरण का ट्रायल शुरू कर दिया है."
हाल ही में पूनावाला ने द टाइम्स अखबार को दिए एक इंटरव्यू में संकेत दिया था कि सीरम इंस्टीट्यूट भारत से बाहर भी वैक्सीन प्रोडक्शन करने की योजना बना रहा है. पूनावाला ने कहा था, “अगले कुछ दिनों में इसे लेकर ऐलान हो जाएगा.”
Covishield बनाने वाले SII पर धीमे प्रोडक्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस पर अदार पूनावाला ने फाइनेंशियल टाइम्स से कहा था कि 'वैक्सीन की कमी जुलाई तक चल सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)