ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन में करीब 2400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा सीरम इंस्टीट्यूट 

सीरम इंस्टीट्यूट ब्रिटेन में निवेश के अलावा एक नया सेल्स ऑफिस भी खोलेगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में बढ़ते कोविड संकट के बीच धीमे होते वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार और सीरम इंस्टीट्यूट (SII) पर सवाल उठ रहे हैं. SII के सीईओ अदार पूनावाला पिछले कुछ दिनों से लंदन में हैं और कई अखबारों को इंटरव्यू दे चुके हैं. वो लगातार वैक्सीन की कमी को लेकर बात कर रहे हैं. अब खबर आई है कि पूनावाला अपने वैक्सीन बिजनेस को बढ़ाने के लिए यूके में 240 मिलियन पाउंड (करीब 2450 करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीरम इंस्टीट्यूट ब्रिटेन में निवेश के अलावा एक नया सेल्स ऑफिस भी खोलेगा, जिससे नौकरियां पैदा होंगी. ब्रिटेन ने इसका ऐलान 1 बिलियन पाउंड भारत-यूके एनहांस्ड ट्रेड पार्टनरशिप के तहत किया है. नई पार्टनरशिप से ब्रिटेन में 6500 नौकरियां पैदा होंगी.  

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट उन 20 भारतीय कंपनियों में शामिल है, जिन्होंने हेल्थकेयर से लेकर बायोटेक और सॉफ्टवेयर सर्विस सेक्टर में यूके में निवेश का ऐलान किया है.

ब्रिटेन ने बताया कि सेल्स ऑफिस से 1 बिलियन डॉलर का बिजनेस होने का अनुमान है, जिसमें से 200 मिलियन पाउंड यूके में निवेश किए जाएंगे.

0

नेसल वैक्सीन का ट्रायल शुरू

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ने UK में कोरोना वायरस के खिलाफ नेसल वैक्सीन के पहले चरण के ट्रायल शुरू कर दिए हैं.

ब्रिटिश सरकार ने अपने बयान में कहा कि SII के निवेश से क्लीनिकल ट्रायल, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और वैक्सीन मैन्युफेक्चरिंग को समर्थन दिया जाएगा. सरकार ने कहा, "सीरम इंस्टीट्यूट ने पहले ही Codagenix INC के साथ मिलकर यूके में एक डोज वाली नेसल वैक्सीन का पहले चरण का ट्रायल शुरू कर दिया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हाल ही में पूनावाला ने द टाइम्स अखबार को दिए एक इंटरव्यू में संकेत दिया था कि सीरम इंस्टीट्यूट भारत से बाहर भी वैक्सीन प्रोडक्शन करने की योजना बना रहा है. पूनावाला ने कहा था, “अगले कुछ दिनों में इसे लेकर ऐलान हो जाएगा.” 

Covishield बनाने वाले SII पर धीमे प्रोडक्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस पर अदार पूनावाला ने फाइनेंशियल टाइम्स से कहा था कि 'वैक्सीन की कमी जुलाई तक चल सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×