advertisement
नोवल कोरोनोवायरस संक्रमितों के संपर्क को ट्रेस करने की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने गुरुवार को कहा कि उसने यात्रियों के गंतव्य और अन्य विवरण नोट करने शुरू कर दिए हैं. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "13 मई से आईआरसीटीसी ने विशेष ट्रेनों के लिए टिकट बुक करने वाले सभी यात्रियों के गंतव्य विवरण लेने शुरू कर दिए हैं. इससे आवश्यकता पड़ने पर संपर्क ट्रेस करने में मदद मिलेगी."
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने 12 मई को फिर से शुरू होने वाली 15 जोड़ी विशेष राजधानी ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.
आईआरसीटीसी यात्रियों से उनके फोन नंबर और पते का जिक्र करने के लिए कह रहा है, जिससे वे ट्रेनों से उतरने के बाद भी उनसे संपर्क कर सकें. रेलवे ने टीटीई से विशेष राजधानी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के नाम, पीएनआर और बर्थ नंबर, पता और मोबाइल फोन नंबर भी नोट करने को कहा है.
अधिकारी ने यह भी कहा कि जिन यात्रियों में कोरोनावायरस के लक्षण नजर आएंगे, उन्हें ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया जाएगा और उनका टिकट भी रद्द कर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि उन यात्रियों को पूरा रीफंड मिलेगा.
रेलवे ने 11 मई से विशेष राजधानी ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की है.अब तक रेलवे ने कुल 2.34 लाख यात्रियों के लिए ऑनलाइन बेचे गए 1.25 लाख टिकटों से 45.30 करोड़ रुपये कमाए हैं.
विशेष राजधानी ट्रेन से बुधवार को 20,149 यात्रियों ने यात्रा की. इन ट्रेनों में गुरुवार को लगभग 25,000 अधिक यात्रियों के यात्रा करने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)