ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे ने 30 जून तक सभी पुराने टिकट किए कैंसिल,रिफंड होगा पूरा पैसा

यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलवे ने 30 जून से पहले सभी पुराने टिकटों को कैंसिल कर दिया है. इन सभी कैंसल टिकटों का पूरा पैसा यात्रियों को लौटाया जाएगा. हालांकि, रेलवे ने साफ किया है कि प्रवासी मजदूरों के लिए चलने वालीं श्रमिक ट्रेनें और लॉकडाउन में चल रही स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, पहले की तरह चलती रहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्रियों के लिए स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनों को शुरू किया है. इसमें से कुछ ट्रेनें रोज चलेंगी, कुछ हफ्ते में दो बार और कुछ तीन बार. देशभर में करीब डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद, रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें शुरू की हैं. ये ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मू तवी के लिए चल रही हैं.

रेलवे ने कहा है कि IRCTC ने 13 मई से टिकट बुक करने वाले सभी पैसेंजर्स का डेस्टिनेशन एड्रेस नोट करना शुरू कर दिया है. इससे अगर आगे जरूरत पड़ी, तो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मदद मिलेगी.

अभी इन स्पेशल ट्रेनों में सीधे टिकट बुक हो रहे हैं, लेकिन 22 मई से रेलवे वेटिंग लिस्ट भी शुरू करने जा रहा है. इसके लिए अलग-अलग कोच के हिसाब से सीटें तय कर दी गई हैं.

रेलवे ने बताया है कि फर्स्ट एसी में सिर्फ 20 टिकट, एग्जीक्यूटिव क्लास में 20, सेकेंड एसी में 50, थर्ड एसी में 100, एसी चेयर कार में 100 और स्लीपर क्लास में 200 टिकट की वेटिंग लिस्ट होगी. साथ ही ये भी बताया गया है कि स्पेशल ट्रेन में कैंसिलेशन पर किसी भी तरह का रिजर्वेशन मान्य नहीं होगा.

प्रवासियों के लिए श्रमिक ट्रेनें चला रहा रेलवे

लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे स्पेशल श्रमिक ट्रेनें भी चला रहा है. 1 मई से लेकर अब तक, रेलवे अलग-अलग शहरों से 366 श्रमिक ट्रेनें चला चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×