Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरकार मास्क को लेकर ढील दे रही है, लेकिन क्या मास्क उतारने का ये सही समय है?

सरकार मास्क को लेकर ढील दे रही है, लेकिन क्या मास्क उतारने का ये सही समय है?

विशेषज्ञों का कहना है कि अब मास्क उतारने के लिए जो दिशा-निर्देश जारी हो रहे हैं ये ठीक नहीं है

मैत्रेयी रमेश
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सर्जिकल मास्क</p></div>
i

सर्जिकल मास्क

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

देशभर में कोरोना (Covid 19) के केसेस कम हो चुके हैं, लोगों के मन से इसे लेकर खौफ भी कम हो रहा है और दूसरी तरफ महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना ने मास्क (Mask) को लेकर ढील देने की घोषणा की है - लेकिन अभी भी जरूरत है कि भीड़ में लोग फेस मास्क का इस्तेमाल करें ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके.

अब जैसे-जैसे केस कम हो रहे हैं हर जगह कोरोना प्रतिबंधों को लेकर ढील दी जा रही है और लोगों ने भी मास्क पहनान बंद कर दिया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि मास्क पहनना अब भी जरूरी है. तो कहां मास्क पहना जरूरी है, कहां ढील दी जा सकती है, इसे समझते हैं.

क्या मास्क पहनना बंद करने का ये सही समय है?

विशेषज्ञों का कहना है कि अब मास्क उतारने के लिए जो दिशा-निर्देश जारी हो रहे हैं ये ठीक नहीं है. क्योंकि कोरोना महामारी अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. यूके, जर्मनी, कोरिया और चीन सहित देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे COVID प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने से संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाएगा.

महाराष्ट्र में कोरोना टास्क फोर्स के राहुल पंडित ने कहा, "मास्क की अनिवार्यता खत्म करना सरकार का निर्णय है. लेकिन एक वैज्ञानिक के रूप में मैं यह जोड़ना चाहता हूं कि मास्क पहनना COVID-19 संक्रमणों को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका रहा है. डॉक्टरों के रूप में, हमने कई आईसीयू में प्रवेश किया है जहां संक्रमण है. पिछले दो वर्षों में मास्क ने ही हमें सुरक्षित रखा है. जब तक पूरी दुनिया से कोरोना खत्म नहीं हो जाता तब तक मास्क को रखना बहुत ही उचित है."

इस बीच, राष्ट्रीय कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ आर सुभाष सालुंखे ने कहा कि लोगों के लिए मास्क पहनना जारी रखना "निश्चित रूप से, निश्चित रूप से" आवश्यक है, क्योंकि यह उन तरीकों में से एक है जो COVID-19 के प्रसार के खिलाफ गारंटी देता है. उन्होंने कहा कि मास्क की अनिवार्यता खत्म करने का निर्णय परिपक्व नहीं है.

किन्हें मास्क पहनना जारी रखना चाहिए?

  • सीनियर सिटीजन

  • ऑटो इम्यून से पीड़ित लोग और वे लोग जो को-मॉर्बोडिटि वाले पेशंट के साथ रहते हैं

  • प्रेग्नेंट लोग

  • अन-वैक्सीनेटेड लोगों को और उन्हें जो इनके ईर्द-गिर्द हो

क्या घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना चाहिए?

विशेषज्ञों का कहना है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप जहां जा रहे हैं वो किस तरह की जगह है. अगर आप बाहर घूम रहे हैं/व्यायाम कर रहे हैं या अगर आप बाहर ऐसी जगह पर हैं जहां भीड़-भाड़ नहीं है, तो आप मास्क हटा सकते हैं.

लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ वाले बाजार में बाहर हैं, तो मास्क पहनने की सलाह दी जाती है,

डॉ सुभाष सालुंके ने द क्विंट को बताया, "जब आप मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं, तो आप मास्क हटा सकते हैं. लेकिन जब आप बाहरी बाजार में किराने का सामान खरीद रहे होते हैं, तो मास्क के बिना रहने से कोरोना वायरस के संपर्क में आने की संभावना बढ़ जाती है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुझे ऑटो इम्यून जैसी कोई बीमारी नहीं है क्या फिर भी मुझे कुछ जगहों पर मास्क पहने की जरूरत है?

डॉ राहुल पंडित ने कहा, "जहां भी एयर कंडीशनर (AC) लगे हो वहां आपको मास्क पहनने की जरूरत है. जिसमें मॉल और सिनेमा हॉल भी शामिल हैं.

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी है. जैसे मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मूवी हॉल में भी मास्क अनिवार्यता के साथ पहनना चाहिए.

पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में मास्क पहनना कितना जरूरी?

अब अगर नियमों की बात करें तो किसी को अभी के लिए मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है.

लेकिन विशेषज्ञ सावधानी बरतने पर जोर देते हैं, वे कहते हैं कि भीड़-भाड़ वाली बसों, मेट्रो या लोकल ट्रेन में मास्क पहनने से कोरोना वायरस के संपर्क में आने का जोखिम कम हो सकता है.

क्या फ्लाइट में मास्क पहनना जरूरी है?

फिलहाल, नियम और एयरलाइन्स के निर्देशों के अनुसार फ्लाइट में मास्क पहना जरूरी है.

मुझे कोरोना के लक्षण हैं, क्या मुझे मास्क पहनना चाहिए?

हां बिल्कुल, अगर आपको कोरोना के लक्षण हैं तो आपको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा और अपने हाथों को बार बार धोना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT