advertisement
भारत में कोरोनावायरस ने कहर मचा रखा है, मुश्किल की इस घड़ी में दुनिया भर के देश भारत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. रूस से भारत की मदद के लिए रूस का एक विमान सामान लेकर भारत पहुंचा है. इस विमान में ऑक्सीजन, वैंटिलेटर समेत कई मेडिकल उपकरण आए हैं. रूस की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को शुक्रिया कहा है. रूस से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 75 वेंटिलेटर और दवाएं सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि बीते दिन उन्होंने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. दोनों नेताओं के बीच कोविड-19 से उत्पन्न स्थितियों पर चर्चा हुई.
देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. भारत में लगातार सात दिन से 3 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. बुधवार को देशभर में 3 लाख 60 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए . और रिकॉर्ड 3293 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई.
ये भी पढ़ें- मरीजों को कैसे मिले ऑक्सीजन, नेता-बाबू नहीं ,एक्सपर्ट का काम’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)