Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना पर महाराष्ट्र सरकार का फैसला,CM समेत सभी MLA की सैलरी कटेगी

कोरोना पर महाराष्ट्र सरकार का फैसला,CM समेत सभी MLA की सैलरी कटेगी

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लेकर सभी विधायकों की सैलरी में कटौती की जाएगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश भर में कोरोना वायरस से लोग परेशान है.
i
देश भर में कोरोना वायरस से लोग परेशान है.
(फोटोः Twitter/@AjitPawarSpeaks)

advertisement

कोरोनावायरस से देशभर में लोग परेशान है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिख रहा है, जिसे लेकर महाराष्ट्र सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लेकर सभी विधायकों की सैलरी में कटौती की जाएगी. वहीं, सरकारी कर्मचारियों का मार्च महीने का वेतन दो हिस्सों में दिया जाएगा.

पहले खबर आई थी कि सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की जाएगी, लेकिन राजनीतिक दलों की आपत्ति के बाद इस फैसले में बदलाव किया गया है. अब सभी सरकारी कर्मचारियों का मार्च महीने का वेतन दो हिस्सों में दिया जाएगा.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में आज पांच नए मामले समाने आए हैं. इनमें से एक मुंबई, दो पुणे और दो बुलढाणा से हैं. वहीं राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 230 पहुंच चुकी है.

देश में सबसे अधिक कोरोना वायरस मरीजों के साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक परिवार के 25 लोग कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक ही परिवार के 25 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये पूरा परिवार एक छोटे से घर में रहता था, जिसके चलते संक्रमण तेजी से फैला. इस परिवार के 4 लोग हाल ही में सऊदी अरब से लौटे थे. 23 मार्च को सभी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके महज एक हफ्ते के अंदर ही, दो साल के बच्चे सहित परिवार के 21 और सदस्यों में संक्रमण फैल गया.

देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,200 से अधिक

बता दें देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से सोमवार 30 मार्च की शाम जारी हुए आंकड़ो के तहत कुल 1,251 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी भी 1,117 एक्टिव केस हैं. 101 लोग ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना के पांच नए केस, मरीजों को संख्या 225 हुई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Mar 2020,02:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT