ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में कोरोना के पांच नए केस, मरीजों को संख्या 225 हुई

देश में सबसे अधिक कोरोना मरीजों के साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में आज पांच नए मामले समाने आए हैं. इनमें से एक मुंबई, दो पुणे और दो बुलढाणा से हैं. वहीं राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 225 पहुंच चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देश में सबसे अधिक कोरोना वायरस मरीजों के साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है.  

एक परिवार के 25 लोग कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक ही परिवार के 25 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये पूरा परिवार एक छोटे से घर में रहता था, जिसके चलते संक्रमण तेजी से फैला. इस परिवार के 4 लोग हाल ही में सऊदी अरब से लौटे थे. 23 मार्च को सभी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके महज एक हफ्ते के अंदर ही, दो साल के बच्चे सहित परिवार के 21 और सदस्यों में संक्रमण फैल गया.

0

महाराष्ट्र में 10 लोगों की मौत

कोरोनावायरस संक्रमण से महाराष्ट्र में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से ज्यादातर मुंबई में हैं. मुंबई में अभी तक 170 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,200 से अधिक

बता दें देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से सोमवार 30 मार्च की शाम जारी हुए आंकड़ो के तहत कुल 1,251 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी भी 1,117 एक्टिव केस हैं. 101 लोग ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली की मरकज बिल्डिंग में मौजूद 24 लोग कोरोना पॉजिटिव

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×