Home News India देश में कहां-कहां लॉकडाउन,UP-बिहार-गुजरात समेत 16 राज्यों की अपडेट
देश में कहां-कहां लॉकडाउन,UP-बिहार-गुजरात समेत 16 राज्यों की अपडेट
COVID-19: देश में अबतक 7 मौतें, कंफर्म केस बढ़कर हुए 360
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
देश में कहां-कहां लॉकडाउन, राज्यों का पूरा ब्योरा
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जनता कर्फ्यू' की अपील का राज्यों में व्यापक असर है. कई राज्य सरकारों ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है, तो कई राज्यों ने जनता कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी है.
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य सरकारों को सिर्फ 75 जिलों में ही जरूरी सेवाओं को जारी रखने का आदेश दिया है. ये वो जिले हैं, जहां कोरोनावायरस के मामले सामने आए या इससे लोगों की मौत हो गई है.
दिल्ली
23 मार्च से 31 मार्च तक दिल्ली लॉकडाउन
22 मार्च रात 9 बजे से 31 मार्च मध्य रात्रि तक धारा-144 लागू
दिल्ली आने वाली घरेलू उड़ानों पर भी रोक
किसी भी सार्वजनिक वाहन को एंट्री नहीं
DTC की सिर्फ 25 फीसदी बसें चलेंगी
सभी प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे
सब्जियों / फलों / आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी साप्ताहिक बाजारों पर प्रतिबंध गया गया है
उत्तर प्रदेश
पूरे उत्तर प्रदेश में जनता कर्फ्यू सोमवार सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया
राज्य के 15 जिलों को 23 मार्च से 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन
ये 15 जिले हैं- आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर
महाराष्ट्र
पूरे राज्य में धारा-144 लागू कर दी गई
रोड ट्रांसपोर्ट की बसें रात 12 बजे से बंद कर दी जाएंगी
इमरजेंसी सर्विसेज के लिए काम करने वाले लोग बसों में आई-कार्ड दिखाकर यात्रा कर सकेंगे
सरकारी ऑफिस में पांच फीसदी ही कर्मचारी काम करेंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इन 10 राज्यों में भी बंदी
बिहार में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. हालांकि जरूरत की सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं रहेगी
तेलंगाना सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का ऐलान किया है. राज्य में सुरक्षा के लिहाज से एपिडैमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत ये फैसला लिया गया है.
पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक के लिए राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. हालांकि सभी आवश्यक सरकारी सेवाएं जारी रहेंगी. दूध, खाद्य पदार्थों, दवाओं, आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें खुली रहेंगी.
राजस्थान में 31 मार्च तक के लिए लॉकडॉउन घोषित किया गया है. राज्य की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. सिर्फ बेहद जरूरी सेवाएं ही खुली रहेंगी.
जम्मू-कश्मीर में 22 मार्च शाम 8 बजे से 31 मार्च शाम 6 बजे तक सीआरपीसी की धारा-144 के तहत आदेश जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में लॉकडाउन को 26 मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया है. आवश्यक चीजें दवा, दूध, फल, सब्जी, राशन, स्वास्थ्य आदि सेवाओं को छोड़कर सभी शासकीय और अशासकीय संस्थाएं आगामी चार दिन 23 मार्च से 26 मार्च तक पूरी तरह बद रहेंगीं.
गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहर आंशिक तौर पर बंद कर दिया है.
ओडिशा में एक सप्ताह के लिए 40% हिस्सा बंद कर दिया गया है. इसमें 5 जिले और 8 प्रमुख शहर शामिल हैं.
गोवा सरकार ने जनता कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया है. अभी ये कर्फ्यू 3 और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है.
कर्नाटक सरकार ने नौ जिलों में 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान किया है, जहां कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं. साथ ही कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी.
तेलंगाना में सुरक्षा के लिहाज से एपिडैमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत 31 मार्च तक लॉकडाउन करने फैसला लिया गया है. राज्य के 2.83 करोड़ लोगों को फ्री राशन और 1500 रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.
छत्तीगढ़ सरकार ने कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए 31 मार्च तक कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया है. इस दौरान आवश्यक चीजें उपलब्ध रहेंगी.
झारखंड सरकार ने भी राज्य को 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. कुछ को छोड़कर सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे. ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ई रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे.