Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में पत्रकारों का होगा कोरोना टेस्ट, CM केजरीवाल का ऐलान

दिल्ली में पत्रकारों का होगा कोरोना टेस्ट, CM केजरीवाल का ऐलान

मुंबई में कई पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद दिल्ली में भी होगी टेस्टिंग

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मुंबई में कई पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद दिल्ली में भी होगी टेस्टिंग
i
मुंबई में कई पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद दिल्ली में भी होगी टेस्टिंग
(प्रतीकात्मक फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन है और लोगों को घरों में रहने की हिदायद दी जा रही है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस महामारी में भी बाहर निकलना ही होता है. डॉक्टरों और सफाई कर्मियों के अलावा मीडिया कर्मियों को भी अपनी ड्यूटी के लिए बाहर निकलना होता है. लेकिन इसी वजह से मुंबई में 50 से भी ज्यादा पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में भी सभी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

दरअसल एक जर्नलिस्ट ने ट्विटर पर मुंबई में 53 पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि मुंबई में करीब 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी में लक्षण नहीं दिख रहे थे. ये तब सामने आए जब मुंबई में पत्रकारों की बड़ी संख्या में टेस्टिंग हुई.

इसके बाद इस जर्नलिस्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि दिल्ली में भी पत्रकारों का इसी तरह के टेस्ट किया जाना चाहिए. जर्नलिस्ट के इसी ट्वीट पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने रिप्लाई किया और कहा- “बिल्कुल, हम जरूर करेंगे”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पत्रकारों को भी कोरोना का खतरा

यानी अब मुंबई की तरह दिल्ली में भी उन सभी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट हो सकता है, जिन्हें रोजाना अपनी ड्यूटी या रिपोर्टिंग के लिए बाहर निकलना पड़ता है. बता दें कि दिल्ली में ऐसे हजारों पत्रकार हैं, जो कोरोना की अपडेट के लिए ग्राउंड पर उतरते हैं और लोगों तक जानकारी पहुंचाते हैं. ऐसे में उन्हें कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है. हाल ही में देखा गया है कि मरीजों के आसपास रहने वाले मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों में भी कोरोना पाया गया. इसीलिए अब पत्रकारों की भी टेस्टिंग की मांग हो रही है.

कर्नाटक के एक मंत्री ने भी ऐसी ही मांग की है. उन्होंने सीएम येदियुरप्पा को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बड़े शहरों में काम कर रहे पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया जाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT