advertisement
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में कोविड की तीसरी लहर (COVID Third Wave) रोकना मुश्किल है. लेकिन क्या हमारे अस्पताल कोविड तीसरी लहर के लिए तैयार हैं? खासकर अगर ये दूसरी लहर की तरह भयावह हुई, जिसमें ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) और लचर मेडिकल सिस्टम के कारण हजारों लोगों की जान चली गई थी?
क्विंट ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच, उनकी तैयारियों की जांच के लिए दिल्ली के कुछ प्रमुख सरकारी अस्पतालों का दौरा किया.
हमारा ध्यान इस बात पर था कि क्या इन अस्पतालों में केंद्र और राज्य द्वारा वादा किए गए प्रेशर स्विंग एडसॉर्पशन (PSA) ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए थे. कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर के दौरान, दिल्ली ऑक्सीजन सप्लाई के लिए केंद्र सरकार पर निर्भर था और इस दौरान ऑक्सीजन की भारी कमी देखी गई. लेकिन इन-हाउस PSA ऑक्सीजन प्लांट की मदद से इरादा दिल्ली के अस्पतालों को अपनी ऑक्सीजन खुद पैदा करने में सक्षम बनाने का था.
हमने पाया कि दिल्ली के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में PSA ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं या लगाने की प्रक्रिया में हैं. लेकिन हमने ये भी पाया कि संकट में इन प्लांट्स की क्षमता कम हो जाएगी. इसलिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) पर निर्भरता बनी रहेगी.
जिन अस्पतालों का दौरा किया गया, उनमें एक और बड़ी चिंता- अनुभवी मेडिकल स्टाफ की कमी निकलकर सामने आई.
हमारा पहला पड़ाव उत्तरी दिल्ली के नरेला में राजा हरीश चंद्र अस्पताल था. 200 बेड का ये अस्पताल दूसरी लहर के दौरान कोविड अस्पताल था. इसमें 930 LPM (लीटर प्रति मिनट) की कुल क्षमता वाले 4 PSA ऑक्सीजन प्लांट होने चाहिए थे. पीएम केयर्स फंड द्वारा फंडेंड एक प्लांट चालू है, मई 2021 में फ्रांस से मिला एक प्लांट भी चल रहा है. लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से फंड किए जाने वाले दो PSA ऑक्सीजन प्लांट अभी तक स्थापित नहीं किए गए हैं.
मेडिकल सुप्रिटेंडेंट संजय कुमार जैन ने ये भी कहा कि अस्पताल 200 से 400 बेड जोड़ने की प्रक्रिया में है, लेकिन अनुभवी मेडिकल स्टाफ को काम पर रखना एक बड़ी चुनौती हो सकती है.
PSA ऑक्सीजन प्लांट्स पर निर्भर अस्पतालों के सामने एक और चुनौती ऑक्सीजन की शुद्धता होगी. एक्सटर्स के मुताबिक, PSA ऑक्सीजन प्लांट्स की ऑक्सीजन शुद्धता केवल 93% है और वेंटिलेटर पर रोगियों के लिए ये सही नहीं है.
अस्पताल के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर क्विंट को बताया कि चार प्लांट्स के बजाय एक 1000 LPM क्षमता वाला PSA ऑक्सीजन प्लांट ज्यादा लागत प्रभावी होता, क्योंकि इसे ऑपरेट करने के लिए कम तकनीशियनों की आवश्यकता होती.
जैन ने स्वीकार किया कि दूसरी लहर के दौरान उन्हें कई स्तरों पर समस्याओं का सामना करना पड़ा - ऑक्सीजन की कमी से लेकर मरीजों की ज्यादा संख्या तक. यहां तक कि ऑक्सीजन सिलेंडर वाले मरीजों को एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर ले जाना भी ट्रॉली और स्टाफ की कमी के कारण मुश्किल था.
हमारा अगला पड़ाव उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा में 321 बिस्तरों वाला भगवान महावीर अस्पताल था. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, प्रबंधन ने बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 744 करने की योजना बनाई है, लेकिन ये अभी तक साफ नहीं है कि कब तक होगा.
अस्पताल को तीसरी लहर में कोविड अस्पताल घोषित किए जाने की संभावना है. भगवान महावीर अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर क्विंट को बताया कि अस्पताल में 1000 क्षमता का PSA ऑक्सीजन प्लांट और LMO प्लांट लगाने की प्रक्रिया चल रही है.
डॉक्टर ने अस्पताल में स्टाफ की कमी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "केवल ऑक्सीजन प्लांट ही काफी नहीं हैं, हमें उन्हें चलाने करने के लिए तकनीशियनों और डॉक्टरों की जरूरत है. डॉक्टर ने कहा कि PSA ऑक्सीजन प्लांट के अलावा, अस्पताल में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और ऑक्सीजन सिलेंडर भी हैं.
भगवान महावीर अस्पताल से हम उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में जगप्रवेश चंद्र अस्पताल गए. अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ आदर्श कुमार ने हमसे फोन पर बात की. कुमार ने कहा कि सितंबर 2021 के आखिर तक 800 लीटर PSA ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की संभावना है.
जगप्रवेश चंद्र अस्पताल 200 बेड का अस्पताल है. दिल्ली सरकार की योजना कोविड तीसरी लहर के दौरान 100 बेड को ऑक्सीजन बेड और 100 बेड को ICU बेड में बदलने की है.
कुमार ने कहा, "हमने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं और जल्द ही हम वेंडर फाइनल करेंगे." दिल्ली सरकार ने 25% अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ की भर्ती की अनुमति दी है, ताकि ये एक कोविड अस्पताल के रूप में काम कर सके. कुमार ने कहा कि अस्पताल जल्द ही और मेडिकल स्टाफ की भर्ती करेगा.
दिल्ली सरकार के कुछ दूसरे अस्पताल, जिन्होंने PSA ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं, वो हैं महर्षि बाल्मीकि अस्पताल, दीप चंद बंधु अस्पताल और राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल. जहां डॉ हेडगेवार आरोग्य संस्थान इंस्टॉलेशन प्लांट को लेकर अभी भी अनिश्चित है.
हालांकि, दिल्ली सरकार ने PSA ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं, लेकिन LMO या लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पर निर्भरता बनी रहेगी. और ये एक बड़ी चिंता है.
और दूसरा बड़ा सवाल - दिल्ली के सरकारी अस्पताल अनुभवी मेडिकल स्टाफ की भारी कमी से कैसे निपटेंगे, जिसे विजिट किए गए सभी अस्पतालों में स्वीकार किया गया था?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)