Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश में कोरोना के अब 3577 कंफर्म केस, 83 मौत- ताजा आंकड़ा

देश में कोरोना के अब 3577 कंफर्म केस, 83 मौत- ताजा आंकड़ा

दुनियाभर में कोरोना का कहर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश में कोरोना केस की संख्या
i
देश में कोरोना केस की संख्या
(फोटो: PTI)

advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार रात कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. देश में कोरोना वायरस के अब कुल 3577 कंफर्म केस हो गए हैं. इसमें 3219 एक्टिव केस हैं यानी कि इन लोगों का अभी इलाज चल रहा है. कल से अब तक 505 नए केस सामने आए हैं.

वहीं भारत में कोरोना वायरस से अब तक 83 लोगों की जान जा चुकी है. 274 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कंफर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

योगी ने दिया संकेत- 15 अप्रैल से यूपी में चरणों में हटेगा लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकेत दिया है कि राज्य में 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी ने संसद के सदस्यों के साथ एक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग की और उनसे लोगों के बड़ी संख्या में इकट्ठा न होने और सामाजिक दूरी के सिद्धांतों का पालन करना जारी रखने के लिए सहयोग की मांग की.

उन्होंने लॉकडाउन के बाद की स्थिति के बारे में भी निर्वाचित प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने लॉकडाउन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए. उन्होंने आगे कहा कि 275 व्यक्तियों में कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया. पिछले तीन दिनों में कोरोना के अधिकतम मामले रिपोर्ट किए गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Apr 2020,07:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT