advertisement
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 3981 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 4421 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
भारत में कोरोना वायरस से अब तक 114 लोगों की जान जा चुकी है. 325 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने का संकेत देते हुए 6 अप्रैल को केंद्रीय मंत्रियों से कहा कि उन इलाकों में विभागों को खोलने की श्रेणीबद्ध योजना तैयार करें जहां कोरोना महामारी का असर नहीं हैं. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''किसानों का कल्याण अत्यंत महत्वपूर्ण है. सरकार किसानों को फसल कटाई के सीजन में हरसंभव सहायता प्रदान करेगी." बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से ग्रामीण क्षेत्रों और जमीनी संस्थानों में आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने को कहा ताकि महामारी के बारे में जानकारी और जागरूकता बढ़ाई जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)