advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की आपूर्ति न होने की सूरत में बदले की कार्रवाई के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है, ''मैंने उनसे (पीएम मोदी) से रविवार सुबह बात की और कहा कि आप हमारी (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की) सप्लाई को अनुमति दे रहे हैं तो हम इसकी सराहना करते हैं. अगर वह इसकी अनुमति नहीं देते, तो कोई बात नहीं, लेकिन जाहिर तौर पर, बदले में कदम उठाया जा सकता है.''
कोरोना वायरस महामारी के बीच हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की मांग एकदम से बढ़ी है. कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए ट्रंप इस दवा की जोरदार वकालत कर रहे हैं.
दरअसल अमेरिका ने भारत को इस दवा ऑर्डर दिया था. मगर भारत ने पिछले महीने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने शनिवार को वाइट हाउस में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी से बात की. वे बड़ी मात्रा में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बनाते हैं. भारत इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है.''
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 25 मार्च को इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी. हालांकि, डीजीएफटी ने कहा था कि मानवता के आधार पर मामले-दर-मामले में इसके कुछ निर्यात की अनुमति दी जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)