advertisement
COVID-19 Centre Scam: इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने जंबो कोविड सेंटर घोटाले के सिलसिले में बुधवार, 21 जून को 15 जगहों पर छापेमारी की. BJP नेता किरीत सोमैया ने दावा किया है कि यह 100 करोड़ रुपये का घोटाला है, जबकि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इसे 38 करोड़ रुपये का बताया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ED ने जिन स्थानो पर छापेमारी की है, उनमें उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण का चेंबूर स्थित घर और शिवसेना (UBT) के एक अन्य नेता संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर का सांताक्रूज स्थित घर भी शामिल है.
जांच एजेंसी ने एक IAS अधिकारी संजीव जायसवाल की संपत्ति की भी तलाशी ली है. संजीव जायसवाल बृहन्मुंबई नगर निगम के अतिरिक्त नगर आयुक्त थे. इसको अलावा लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के साथ-साथ कथित घोटाले में शामिल ठेकेदारों और बिचौलियों की भी तलाश की जा रही है.
ED की BMC के "जंबो" कोविड केंद्रों से संबंधित कथित घोटाले की यह जांच पिछले साल, अगस्त 2022 में, आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के सिलसिले में है. अक्टूबर 2022 में मामला EOW को ट्रांसफर कर दिया गया था.
कोविड-19 महामारी के दौरान BMC द्वारा मुंबई में फील्ड अस्पताल बनाएं जा रहे थे. BJP का आरोप है कि शिव सेना के नेताओं से जुड़े लोगों को ऊंची रेटों पर ठेके दिए गए, और इन लोगों को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कोई पहले का अनुभव भी नहीं था.
24 अगस्त 2022 की FIR में लाइफलाइन अस्पताल प्रबंधन सेवा और इसके साझेदारों के नाम हैं. जिनमें सुजीत मुकुंद पाटकर, डॉ. हेमंत रामशरण गुप्ता, संजय मदनलाल शाह और राजू नंदकुमार सालुंखे शामिल हैं. जनवरी में EOW ने लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज को की गई डील और भुगतानों से संबंधित डिटेल ली थी.
सोमैया ने अपनी पुलिस शिकायत में जो आरोप लगाया है. उनमें, फर्म को उसके पार्टनरशिप डीड और जाली दस्तावेजों के आधार पर ठेका मिला था. उनका यह भी आरोप है कि कंपनी ने BMC से यह भी छुपाया कि पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने उसे चिकित्सा सेवाएं देनें के लिए ब्लैकलिस्ट कर रखा है.
जांच एजेंसी BMC स्वास्थ्य सेवाओं और कर्मचारियों के लिए ठेके देने में हुई हेरा-फेरी की जांच कर रही हैं. EOW कथित घोटाले के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है. जबकि ED इस पूरे मामले में पैसे के लेन-देन का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
EOW ने अब तक राजू नंदकुमार सालुंके उर्फ राजीव (48) और बाला रामचंद्र कदम उर्फ सुनील (58) को गिरफ्तार किया है. सालुंखे लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के पार्टनर्स में से एक है.
कंपनी के बैंक खाते से कदम के बैंक खाते में 87.31 लाख रुपये और 45 लाख रुपये की रकम भी ट्रांसफर की गई. जब कदम से 87.31 लाख रुपये के लेन-देन के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल कंपनी के लिए किया गया था, लेकिन उन्होने इससे जुड़े कोई भी सहायक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए.
इसी तरह जब उनसे 45 लाख रुपये के लेनदेन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल कंपनी कार्यालय का किराया चुकाने के लिए किया गया था. हालांकि, मकान मालिक ने EOW को बताया कि उसे कदम से कोई पैसा नहीं मिला है.
EOW अब तक नगर निगम कमिश्नर आईएस चहल समेत BMC के कई अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है. ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिश्नर (सुधार) रमेश पवार, जो उस समय उप नगर आयुक्त थे, से भी पूछताछ की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)