दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली शराब घोटाले के आरोपों पर अपनी बात रखी है. इस दौरान उन्होंने कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरी छानबीन से इतना साबित हो गया है कि CBI-ED ने चौथी पास राजा के दबाव में आकर, गवाहों को मार-पीटकर, उन पर दबाव डालकर झूठे बयान लिए. उन्होंने कहा कि इसीलिए तथाकथित शराब घोटाले के 3 प्रमुख गवाहों ने अपने बयान वापस ले लिए, ये कहकर कि उनसे मारपीट हुई, उनपर दबाव बनाया गया.
आतिशी ने यह भी कहा कि जो आरोप बीजेपी के नेता और प्रवक्ता अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए, वही सीबीआई और ईडी की चार्जशीट में आ गए.
आतिशी ने शराब घोटाले से जुड़े हर सवालों का जवाब दिया है और कही गई बातों में कई दावे किए हैं.
शराब घोटाले में CBI का आरोप है कि घोटाले में 100 करोड़ के किकबैक्स आए और AAP ने इसे गोवा चुनाव में खर्च किया. इस पर आतिशी ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने 85 पेज के ऑर्डर में दो आरोपियो को जमानत दी और साफ कहा कि ED-CBI के पास 100 करोड़ तो छोड़िए, 1 रुपये के घोटाले का सबूत तक नहीं है.
कैसा जादुई घोटाला?
उन्होंने कहा कि कोर्ट के मुताबिक ED और CBI ने शराब घोटाले को लेकर एक भी ठोस सबूत पेश नहीं किए है! सिर्फ कुछ लोगों के उल्टे सीधे बयान के दम पर कोई घोटाला साबित नहीं होता. ना कैश, ना मनी ट्रेल और ना कोई कागजात. अब भाजपा ही बताए ये कैसा जादुई घोटाला है?
आतिशी ने आगे कहा कि जब CBI-ED को 100 करोड़ के घोटाले का सबूत नहीं मिला, तो आरोप पलट कर कहते है कि 30 करोड़ का घोटाला है.
CBI-ED का नया आरोप है कि राजेश जोशी ने पर्चियों के माध्यम से पैसे गोवा भेजे. इस पर आतिशी ने कहा कि
कोर्ट-पर्चियां न पेपर न डिजिटल फॉर्म में किसी आरोपी या गवाह के पास मिली है. यानी इसका भी कोई सबूत नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि CBI-ED ने AAP के साथ गोवा में काम करने वाले हर वेंडर पर छापा मारा. सैकड़ों अफसर महीनों तक लगे रहे. पूरी मेहनत-मशक्कत करके, पता चला कि पूरे गोवा चुनाव में AAP ने सिर्फ 19 लाख रुपए कैश में खर्च किया था. ED-CBI ने ही साबित कर दिया कि AAP देश की सबसे ईमानदार पार्टी है.
CBI-ED ने फिर कहा कि मनीष सिसोदिया जी ने शराब घोटाले के सबूत मिटाने के लिए 14 फोन तोड़ दिए. हकीकत-इसमें से 7 फोन CBI-ED के पास है और 7 अभी भी प्रयोग में हैं. अब BJP बताए- कहा है घोटाला? कहा है सबूत? क्या अब आपके प्रवक्ता पूरे देश से AAP को बदनाम करने के लिए माफी मांगेंगे?आतिशी मार्लेना, शिक्षा मंत्री, दिल्ली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)