advertisement
कोविड (Covid) की नई गाइडलाइन्स के अनुसार आज 05 जनवरी को केंद्र सरकार ने हल्के और बिना लक्षण वाले COVID-19 के मरीजों को 7 दिन होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रखने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
नई गाइडलाइन्स के अनुसार होम आइसोलेशन के तहत मरीज कोविड पॉजिटिव पाए जाने के कम से कम सात दिन बीत जाने के बाद और लगातार तीन दिनों तक बुखार नहीं होने पर होम आइसोलेशन समाप्त कर सकते हैं. मास्क पहनने की अनिवार्यता जारी रहेगी. होम आइसोलेशन खत्म होने के बाद दोबारा टेस्टिंग की जरूरत नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग रोगियों और को-मोर्बिडीटी जैसे हाइपर टेंशन, डायबिटीज, हार्ट डिजीज और पुरानी फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों को डॉक्टर द्वारा सलाह लेने के बाद ही घर में आइसोलेशन की अनुमति दी जानी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि HIV, या कैंसर पेशेंट जिनकी इलाज या बीमारी के दौरान किसी वजह से इम्युनिटी कमजोर है उन लोगों को आइसोलेशन में तब तक रखने की अनुमति न दे जबतक डॉक्टर इसकी इजाजत नहीं दे देते हैं.
भारत में आज बुधवार, 05 जनवरी के अनुसारअबतक पिछले 24 घंटों में 58,097 नए कोविड के मामले और 534 मौतें दर्ज कीं गई है. 15,389 मरीज ठीक होने के साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामले 2,14,004 हो गए है. देश में अब तक कोरोनावायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) के कुल 2,135 मामले दर्ज किये गए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)