COVID 19:महाराष्ट्र में 60 नए केस, अबतक 1078 लोग संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमता नहीं दिख रहा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में कोरोना वायरस के मामले  4000 के पार
i
भारत में कोरोना वायरस के मामले  4000 के पार
(फाइल फोटो: AP)

advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अकेले महाराष्ट्र में 1000 से ज्यादा मरीजों की संख्या हो गई है. आज 60 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1078 हो गई है. BMC में 44 नए मामले मिले हैं, 9 पुणे नगर निगम क्षेत्र में, 4 नागपुर में और अहमदनगर, अकोला और बुलढाणा में 1-1 मामला सामने आया है.

भारत में कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमता नहीं दिख रहा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 4643 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 5194 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 149 लोगों की जान जा चुकी है. 401 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन के मुताबिक अगर लॉकडाउन या दूरी बरतने के नियमों का पालन नहीं हो तो कोरोना वायरस का एक मरीज 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप का WHO पर हमला, चीन केंद्रित होने का लगाया आरोप

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है. ये लॉकडाउन 25 मार्च से शुरू हुआ था, जो 14 अप्रैल की रात को खत्म होगा. लेकिन लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अब सबके मन में यही सवाल है कि क्या वाकई में 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, या फिर इसे कुछ हफ्तों के लिए बढ़ाया जा सकता है.

कई राज्य सरकारों ने हालात को देखकर फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाने का भी फैसला किया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन के मुताबिक अगर लॉकडाउन या दूरी बरतने के नियमों का पालन नहीं हो तो कोरोना वायरस का एक मरीज 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Apr 2020,10:32 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT