Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा रहे शख्स ने SII से मांगा 5 Cr का मुआवजा

वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा रहे शख्स ने SII से मांगा 5 Cr का मुआवजा

ट्रायल का हिस्सा रहे शख्स का नोटिस में कहना है कि वैक्सीन की खुराक लेने के बाद से उनकी मानसिक हालत स्थिर नहीं है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सीरम इंस्टीट्यूट पर पांच करोड़ का दावा
i
सीरम इंस्टीट्यूट पर पांच करोड़ का दावा
(फोटो: iStock)

advertisement

सीरम इंस्टीट्यूट की कोविडशील्ड वैक्सीन ट्रायल में भागीदार रहे तमिलनाडु के एक शख्स ने सीरम इंस्टीट्यूट को कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में दावा किया गया है कि वैक्सीन उसकी सेहत पर खराब असर पड़ा है, जिसके एवज में पांच करोड़ रुपये की भरपाई की मांग की गई है.

संबंधित शख्स चेन्नई में श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हॉयर एजुकेशन एंड रिसर्च में हुई ट्रायल का हिस्सा रहा था.

बता दें कोविडशील्ड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एस्ट्राजेनेका ने बनाया है, वहीं भारत में इसका उत्पादन हमारे देश का सबसे बड़ा वैक्सीन प्रोड्यूसर सीरम इंस्टीट्यूट कर रहा है.

21 अक्टूबर को वकील आर राजाराम के जरिए भेजे गए कानूनी नोटिस पर अब भी जवाब का इंतजार है. कोर्ट में अगले हफ्ते रिट पेटिशन पर इस मुद्दे पर सुनवाई हो सकती है.

बता दें यह नोटिस ऐसे वक्त में आया है, जब ब्रिटेन में एक व्यक्ति में प्रतिकूल प्रभाव देखे जाने पर सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी ट्रायल रोक दी थी.

वहीं श्री रामचंद्रा इंस्टीटयूट के एस आर रामाकृष्णा का कहना है कि मामले में सघन जांच की गई है और संबंधित शख्स की सेहत पर जो खराब प्रभाव नजर आ रहे हैं, वे वैक्सीन के चलते नहीं हैं. संबंधित रिपोर्ट को सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड, SII और ड्रग रेगुलेटर को तय वक्त में जमा कर दिया गया था.

नोटिस के मुताबिक संबंधित शख्स को एक अक्टूबर, 2020 को वैक्सीन दिया गया था. 11 अक्टूबर से उसे बहुत तेज सिरदर्द होना शुरू हो गया और वह सवालों के जवाब देने में सक्षम नहीं हो पा रहा था. आरोप लगाया गया है कि संबंधित शख्स एक्यूट न्यूरो एनसेफेलोपैथी से ग्रसित हो गया है.

26 अक्टूबर को संबंधित शख्स को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब भी शख्स की मानसिक हालत स्थिर नहीं है, अकसर उसे अचनाक मूड बदलने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और रोजाना के छोटे काम करना भी उसके लिए मुश्किल हो रहा है.

पढ़ें ये भी: ‘COVID वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन की प्रक्रिया में SII’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT