ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘COVID वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन की प्रक्रिया में SII’

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला का बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा है कि वो भारत में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड की COVID-19 वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लाइसेंस के लिए अगले दो हफ्ते में आवेदन करने की प्रक्रिया में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SII के CEO अदार पूनावाला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बारे में बताया, ‘‘हमने योजना पर चर्चा की, योजना के लागू होने के बारे में जो आपात इस्तेमाल लाइसेंस हासिल करने के बाद ही लागू होगी, जो हमारे द्वारा दिए जाने वाले आंकड़ों के आधार पर जारी किया जाएगा. हम भारत के दवा महानियंत्रक के सामने आधिकारिक रूप से आवेदन करने की प्रक्रिया में हैं.’’

इसके अलावा पूनावाला ने कहा, ‘‘हम आपात इस्तेमाल के लाइसेंस के लिए अगले दो हफ्ते में आवेदन करने की प्रक्रिया में हैं.’’ पूनावाला ने कहा कि कंपनी लिए यह एक खास दिन था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कंपनी के पुणे स्थित केंद्र का दौरा किया.

बता दें कि पीएम मोदी ने COVID-19 वैक्सीन के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा किया. उन्होंने अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में SII का दौरा किया.

SII का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में टीम के साथ अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने अभी तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी को साझा किया कि किस तरह से वे आगे वैक्सीन निर्माण को तेज करने की योजना बना रहे हैं.’’ वैक्सीन के विकास के लिए SII ने ग्लोबल फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ भागीदारी की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×