Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qक्राइमःकार्ति चिदंबरम CBI हिरासत में,लुटेरों ने युवक को गोली मारी

Qक्राइमःकार्ति चिदंबरम CBI हिरासत में,लुटेरों ने युवक को गोली मारी

सुबह-सुबह पढ़िए क्राइम से जुड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कार्ति चिदंबरम से आईएनएक्स मीडिया केस को लेकर सीबीआई की पूछताछ
i
कार्ति चिदंबरम से आईएनएक्स मीडिया केस को लेकर सीबीआई की पूछताछ
(फाइल फोटोः IANS)

advertisement

कार्ति चिदंबरम एक दिन की सीबीआई हिरासत में

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम को एक दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया. कार्ति को बुधवार सुबह चेन्नई में गिरफ्तार किया गया था.

महानगर दंडाधिकारी सुमित आनंद ने कार्ति को गुरुवार दोपहर तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया, जब नियमित सीबीआई न्यायाधीश इस मामले की सुनवाई करेंगे और एजेंसी द्वारा विस्तृत जांच के लिए कार्ति की 15 दिन की हिरासत में देने की मांग पर विचार करेंगे.

सीबीआई के वकील ने दंडाधिकारी से कहा कि उन्हें कार्ति से विस्तृत पूछताछ की जरूरत है क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और लगातार विदेश जा रहे हैं. सीबीआई के दावे को खारिज करते हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दोनों आरोप गलत है. कार्ति सीबीआई और ईडी के समक्ष कुल मिलाकर 30-40 घंटे तक पेश हुए हैं और जांच में सहयोग किया है.

बच्चों को कुचलने के आरोपी नेता ने किया सरेंडर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 9 स्कूली बच्चों को कुचलने के आरोपी स्थानीय बीजेपी नेता मनोज बैठा ने आत्मसमर्पण कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि मनोज बैठा ने उनके सरकारी आवास पर आत्मसमर्पण किया.

इस हादसे के दो दिनों के बाद सीतामढ़ी जिले के बीजेपी कार्यकर्ता मनोज बैठा को उनकी पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया था.

एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मारने के बाद फरार होने के दौरान मनोज बैठा के वाहन ने किनारे खड़े स्कूली बच्चों को कुचल दिया था. शनिवार मुजफ्फरनगर जिले में हुए इस सड़क हादसे में 9 स्कूली बच्चों की कुचलने से मौत हो गयी थी और 20 अन्य जख्मी हो गये थे.

मुजफ्फरपुर में इसी बोलेरो से हुए हादसे में 9 बच्चों की जान गई(फोटोः ANI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में शादी के जश्न में चली गोली से दूल्हे की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में एक शादी में आए एक मेहमान ने समारोह के दौरान जश्न में गोली चलाई जो दूल्हे को लग गई जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बुधवार को बताया, "गुरुवार रात उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में 21 वर्षीय दूल्हा दीपक कुमार बारात के आगे चल रहा था कि तभी पीछे से एक गोली उसे लग गई." उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, गोली चलाने का आरोपी दूल्हे का दूर का रिश्तेदार है.

कनॉट प्लेस में लुटेरों ने युवक को गोली मारी

राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस में बुधवार को दो लुटेरों ने एक बैंक के पास एक युवक को लूटने की कोशिश के दौरान गोली मार कर दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना कनॉट प्लेस में ए ब्लॉक के नजदीक सुबह लगभग 10.45 बजे हुई. पीड़ित तसवीर सिंह को राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर अभी पकड़े नहीं जा सके हैं.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- Qपटनाः JDU में शामिल हुए कांग्रेस के 4 MLC, मांझी ने छोड़ा NDA

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Mar 2018,08:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT