advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले को एक साल हो गया है. इस खौफनाक हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा हमले की बरसी के मौके पर लोगों ने जवानों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि शहीद जवानों के परिवारों को मुआवजा नहीं दिया गया है. अब CRPF ने इस मामले पर सफाई पेश की है.
CRPF ने बताया है कि शहीदों के परिजनों को 3 करोड़ रुपये तक का मुआवजा दिया गया है. CRPF ने कहा, "शहीदों के परिजनों को दिए जाने वाले मुआवजे की रकम 2 करोड़ 16 लाख से लेकर 3 करोड़ 24 लाख तक है."
एजेंसी ने बताया कि इसके अलावा परिजनों को रिहायशी फ्लैट भी दिए गए हैं.
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर 14 फरवरी 2019 को एक फिदायीन हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए और कई घायल हुए थे. घटना की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी.
हमला उस वक्त हुआ जब 78 व्हीकल्स वाला सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. दूसरी साइड से आ रहे आत्मघाती हमलावर ने काफिले के पास आते ही अपनी गाड़ी को उड़ा दिया. इसमें 250 किलो से ज्यादा विस्फोटक भरा हुआ था. विस्फोटक की चपेट में बस नंबर 5 और 6 आईं थीं.
मार्च 2019 में सेना ने त्राल में तीन खतरनाक आतंकियों को ढेर किया था. इसी एनकाउंटर में आतंकी मुदस्सिर खान भी मारा गया था. मुदस्सिर को पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड बताया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)