advertisement
"मानवता सभी धर्मों की जननी है." ये कहावत जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात सीआरपीएफ के हेड कॉन्सटेबल ड्राइवर इकबाल सिंह पर एकदम फिट बैठती है. इकबाल सिंह ने एक भूखे और लकवाग्रस्त कश्मीरी बच्चे को अपने हिस्से का खाना खिलाकर मानवता की बड़ी मिसाल पेश की है. वीडियो वायरल होने के बाद इकबाल को महानिदेशक के प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया.
श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ ने अपने आधिकारिक ट्वविटर हैंडल पर बच्चे को खाना खिलाते हुए कॉन्सटेबल का ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा है, "मानवता सभी धर्मों की जननी है. ड्यूटी पर तैनात 49 बटालियन श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ के हेड कॉन्सटेबल ड्राइवर इकबाल सिंह ने श्रीनगर के नवाकदल इलाके में एक लकवाग्रस्त कश्मीरी बच्चे को खाना खिलाया. फिर इसके बाद कॉन्सटेबल ने बच्चे से पानी के लिए भी पूछा."
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस दौरान सीआरपीएफ के काफिले में इकबाल सिंह भी शामिल थे. जम्मू से श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की 250 गाड़ियों में एक गाड़ी इकबाल सिंह चला रहे थे.
इकबाल सिंह ने इस वीडियो के बारे में बताया कि 13 मई को ड्यूटी के दौरान जब वो लंच कर रहे थे, तभी एक बच्चे ने खाने के लिए उनकी तरफ इशारा किया, तो उन्होंने अपना खाना बच्चे को दे दिया. लेकिन बच्चा खाना नहीं खा पा रहा था, तो फिर उन्होंने अपने हाथ से उसे खाना खिलाया और पानी पिलाया. इकबाल ने देश को संदेश दिया कि सीआरपीएफ हमेशा कश्मीरियों की मदद के लिए तैयार हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)