Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CUET-UG 2023 में टूटा रिकॉर्ड, पिछले साल के तुलना में 41% अधिक आवेदन| Photos

CUET-UG 2023 में टूटा रिकॉर्ड, पिछले साल के तुलना में 41% अधिक आवेदन| Photos

CUET-UG 2023:​ इस साल CUET UG के लिए लगभग 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जो पिछले साल के तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्या है CUET-UG?</p></div>
i

क्या है CUET-UG?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2023) के लिए इस साल करीब 14 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के अनुसार, CUET UG के दूसरे संस्करण के लिए लगभग 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जो पिछले साल के तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए सबसे अधिक सीयूईटी-यूजी आवेदन प्राप्त हुए. बता दें कि इस साल CUET UG Exam का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच होगा.

CUET-UG एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए 12वीं पास छात्रों को स्नातक करने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है. ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होती है. एग्जाम NTA द्वारा आयोजित किया जाता है. ये वही एजेंसी है जो JEE Main और NEET आयोजित करती है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

CUET-UG के लिए इस साल लगभग 14 लाख आवेदन आये हैं, जो 2022 के मुकाबले 41% अधिक हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

साल 2023 में CUET-UG के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार राज्य से सबसे अधिक आवेदन मिले हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

विश्वविद्यालय की बात करें तो सबसे अधिक आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय  के लिए मिले हैं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CUET-UG में इस बार 242 यूनिवर्सिटी शामिल हुए हैं जबकि साल 2022 में केवल 90 विश्वविद्यालय शामिल हुए थे.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

इस बार जम्मू-कश्मीर से भी आवेदन बढ़ें हैं. 2022 में  13,021 छात्र CUET-UG में शामिल हुए थे, लेकिन 2023 में ये संख्या 82,655 पहुंच गई है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

2022 में 59 देशों के छात्रों ने CUET-UG के लिए आवेदन किए थे. 2023 में यह संख्या 74 देशों तक पहुंच गई है, जिसमें यूरोप, एशिया, अमेरिका और खाड़ी देशों के छात्र शामिल हैं. इन देशों से लगभग 1 हजार विदेशी छात्रों ने आवेदन किया है

(फोटो- क्विंट हिंदी)

आवेदकों के लिहाज से NEET के बाद CUET-UG देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

CUET-UG की परीक्षा 21 से 31 मई के बीच होगी.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT