CUET UG 2023 Registration Date Extend: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2023) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल 30 मार्च 2023 हैं जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाएं वें 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं.
सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच किया जाएगा. एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो 1 से 3 अप्रैल 2023 के बीच खोली जाएगी. इसके साथ ही एग्जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी.
CUET UG 2023: ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
अब होमपेज पर CUET UG 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुलेगा उस पर रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और लॉगइन करें.
एकाउंट में लॉगइन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
इसके बाद एप्लीकेशन की एक कॉपी अपने पास रख लें.
CUET UG 2023 Eligibility
सीयूईटी यूजी 2023 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. उम्मीदवार जो 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हैं या 2023 में उपस्थित हो रहे हैं, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो, सीयूईटी परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं. हालांकि, आवेदकों को विश्वविद्यालय, संस्थान, या संगठन के आयु मानदंड (यदि कोई हो) को पूरा करने की आवश्यकता है जिसमें वे प्रवेश लेने की इच्छा रखते हैं.
168 यूनिवर्सिटी देंगी प्रवेश
पिछले साल 90 विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी यूजी के लिए भाग लिया था, इस साल 168 विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश देंगे.
इनमें 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और 31 राज्य विश्वविद्यालय जैसे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, डॉ बी आर अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, कर्नाटक, कॉटन विश्वविद्यालय, गुवाहाटी और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली शामिल हैं.
इस परीक्षा से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)