advertisement
देशभर में आज ईद धूमधाम से बनाई जा रही है, लेकिन मध्यप्रदेश के खरगोन(Khargone) में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू आगे भी जारी रहेगा. खरगोन प्रशासन ने ईद के मौके पर भी कर्फ्यू में छूट नहीं दी है और प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने घरों में रहकर त्यौहार को मनाएं. खरगोन के एसडीएम ने सोमवार को यह आदेश जारी किया. हांलाकि, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने कहा है कि शहर में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.
खरगोन के कई हिस्सों में 10 अप्रैल से कर्फ्यू लगा हुआ है. बता दें, खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. झड़पों में कई घरों में आग लगा दी गई और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. अब तक, प्रशासन स्थिति के आधार पर हर दिन कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील देता रहा है
खरगोन के डीएम ने अनुग्रह पी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कर्फ्यू में हर दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक या सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ढील दी जा रही है ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें और अन्य काम कर सकें. हमने हिंसा के दौरान घायल हुए और उनकी संपत्तियों को जलाने वाले लोगों को लगभग 1 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की है. बिना किसी भेदभाव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के 122 प्रभावित लोगों को राहत राशि वितरित की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)